Paytm लाया My Payments फीचर, हैवी ट्रांजेक्शन करना होगा और भी आसान

|

ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए पेटीएम एक पसंदीदा ऐप्लीकेशन है। डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने कस्टमर्स के लिए My Payments नाम का एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इस फीचर को उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो पेटीएम के जरिए ज्यादा राशि के ट्रांजेक्शन करते हैं।

दरअसल इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉलेट में पैसे डाले बिना एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर में बैंक में डायरेक्ट मनी ट्रांसफर करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

Paytm लाया My Payments फीचर, हैवी ट्रांजेक्शन करना होगा और भी आसान

पेटीएम ने अपने यूजर्स को माय पेमेंट्स फीचर की जानकारी ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा कि पेटीएम के माय पेमेंट फीचर में यूजर्स को अपने वॉलेट में पैसे नहीं डालने होंगे। यूजर्स वॉलेट में जीरो बैलेंस के साथ भी एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉइड ऐप के लिए पेश किया है और आईफोन यूजर्स को इस फीचर के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

बता दें कि इससे पहले पेटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का काफी लंबा प्रोसेस था। इससे पहले यूजर्स को पहले अपने वॉलेट में और उसके बाद वॉलेट के जरिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते थे, जिसका चार्ज लगता था। ये फीचर पेटीएम के नॉन KYC के लिए भी उपलब्ध है।

माय पेमेंट फीचर की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स हैवी अमाउंट का पेमेंट भी कर सकते हैं और कंपनी की तरफ से न्यूनतम और अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है। साथ ही यूजर्स को कितनी भी भारी अमाउंट पर ट्रांसफर के लिए पेमेंट नहीं करना होगा।

पेमेंटपेमेंट

खासबात ये है कि पेटीएम की तरफ से अभी माय पेमेंट्स फीचर में भुगतान करने के लिए संख्या या अधिकतम राशि की कोई न्यूनतम तय सीमा नहीं है। अगर आप पेटीएम यूजर हैं और इस फीचर का फायदा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें और माय पेमेंट्स पर टैप करें। अब यहां ऐड न्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पेमेंट सेटअप के लिए कैटेगिरी चुनें। अब जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो डिटेल फिल कर दें। बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं या पेटीएम अकाउंट से वो ऑप्शन चुन लें। अब पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें और आपका पेमेंट हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm rolled out My Payments feature for High-Value Transactions.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X