Paytm ने धनतेरस तक बेचा 120 करोड़ रुपए का सोना

By Neha
|

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने करीब छह महीने पहले अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर को डिजिटल सोना खरीदने की स्कीम पेश की थी। पेटीएम ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कंपनी ने इस धनतेरस तक 120 करोड़ रुपए का सोना बेचा है। कंपनी ने बताया कि धनतेरस को सोना खऱीदना शुभ माना जाता है और इस दिन पेटीएम ग्राहकों की संख्या दस लाख के पार हो गई।

 
Paytm ने धनतेरस तक बेचा 120 करोड़ रुपए का सोना

आज कंपनी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर सोना खऱीदने में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिकाई और सोने की बिक्री में 12 प्रतिशत की तेजी देखी गयी थी। पेटीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेटीएम पर सोने की 60 प्रतिशत से अधिक मांग छोटे शहरों से थी। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से अधिकांश मांग आयी।

 

पढे़ं- 17 लेंस के साथ Samsung 360 Round VR कैमरा लॉन्च

पेटीएम ने बताया कि लोगों ने छोटी और बड़ी सभी तरह की अमाउंट में सोना खऱीदा। ज्यादातर उपभोक्ताओं ने 500 रुपये तक का सोना खरीदा। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, "सोना हमें धन की जरूरतों का समाधान तैयार करने का बेहद शानदार अवसर देता है और यह विश्वसनीय है। देश के हर कोने के उपभोक्ता इसका इस्तेमाल करते हैं।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm sold 120 crore rupees gold to one million people in 6 months. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X