Paytm से अब 24*7 कर पाएंगे 10 लाख रुपए तक का ट्रांसफर

|

पेटीएम भारत की सबसे बड़ी पेमेंट ऐप है। पेटीएम अपने सर्विस में लगातार कोई ना कोई नई सुविधाओं को जोड़ता रहता है। अब आप पेटीएम से 24 घंटे कभी भी NEFT, IMPS, UPI के जरिए पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। पेटीएम इन तीनों माध्यमों से रुपए ट्रांसफर करने वाला पहला पेमेंट ऐप बन गया है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने सोमवार से रविवार और सभी छुट्टी वाले दिन भी एनईएफटी के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी है।

 
Paytm से अब 24*7 कर पाएंगे 10 लाख रुपए तक का ट्रांसफर

पेटीएम की नई सुविधा

अब अगर आप कभी भी इंस्टेंट मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप पेटीएम के जरिए सातों दिन और चौबिसों घंटे कभी भी भेज सकते हैं। इस मौके पर पेटीएम कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की इस नई सुविधा को शुरू करने के बाद अब यूज़र्स पेटीएम ऐप से एनईएफटी के जरिए आप एक बार में 10 लाख रुपए तक किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, पढ़ें और जानें कैसे...!यह भी पढ़ें:- Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, पढ़ें और जानें कैसे...!

पेटीएम ने कहा कि इस नई सुविधा से पेटीएम की वैल्यू पहले से ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि भारत के दो अन्य प्रसिद्ध पेमेंट ऐप फोन पे और गूगल पे के जरिए यूज़र्स एक बार में सिर्फ 2 लाख रुपए तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ यानि मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी यानि प्रबंध निदेशक सतीश गुप्ता ने कहा कि, "हम अब सभी तरह से पेमेंट की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

कंपनियां 50 लाख तक का लेन-देन कर सकेगी

पेटीएम अब एक ऐसा अकेला प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए यूज़र्स एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और कार्ड्स उपयोग करके तुरंत मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लगता है कि इस नई सुविधा के शामिल होने के बाद यूज़र्स हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- पेटीएम में सितंबर से शुरू होगी वीडियो सर्विस, पेटीएम में देख पाएंगे वीडियो, न्यूज़ और लाइव टीवीयह भी पढ़ें:- पेटीएम में सितंबर से शुरू होगी वीडियो सर्विस, पेटीएम में देख पाएंगे वीडियो, न्यूज़ और लाइव टीवी

इससे अब पेटीएम पेमेंट बैंक्स में खाता रखने वाली उधोग कंपनियों को भी फायदा होगा, क्योंकि कंपनियां भी अब पेटीएम के जरिए ही किसी भी दिन, किसी भी वक्त, सातों दिन, 24 घंटें, छुट्टियों के दिन भी 50 लाख रुपए तक का लेन-देन कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तक सिर्फ आईएमपीएस के जरिए ही 24 घंटे तुरंत मनी ट्रांसफर की सुविधा पेटीएम पर उपलब्ध थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm is India's largest payment app. Paytm is constantly adding some new features to its service. Now you can transfer money from Paytm anytime through NEFT, IMPS, UPI. Paytm has become the first payment app to transfer money through these three channels.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X