रेप से पहले चौकन्‍ना कर देगा ये छोटा सा डिवाइस

|

अगर एक पॉकेट साइज़ डिवाइस इस बात की जांच कर सके तो कि आपके ड्रिंक में कोई नशीली चीज तो नहीं मिली तो शायद दुनियाभर में होने वाली कई बलात्‍कार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके क्‍योंकि अक्‍सर महिलाओं को पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्‍कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

 

ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पूर्व सलाहकार डेविड विल्सन ने पडी आईडी नाम से एक छोटा सा डिवाइस लांच किया है। Pd.id नाम की इस डिवाइस में दो लाइट दी गईं हैं हरी और लाल जो किसी भी पेय में नशीला पदार्थ होने का सकेंत देती हैं।

 

पढ़ें: सस्‍ती और टिकाऊ पॉवर बैंक दे रहा है श्‍याओमी

अगर आप किसी पार्टी, नाइट क्‍लब या फिर बर्थडे पार्टी मे जाते हैं तो पीडी आईको अपनी पॉकेट में रख कर ले जा सकते हैं। पेय में नशीला पदार्थ चेक करने के लिए आपको डिवाइस का एक भाग उसमें डूबोना होगा, अगर उसमें कोई नशीला पदार्थ मिलाहोगा तो उसमें लगी लाला लाइट जलने लगेगी और अगर उसमें कोई नशीला पदार्थ नहीं मिलाया गया है तो हरी लाइट जल उठेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
A wallet sized detector claims to be able to instantly warn if a drink contains a date rape drug.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X