Xiaomi डिवाइस पर अब परमानेंट प्राइस कट

By Agrahi
|

श्याओमी ने सोमवार को अपने दो डिवाइस पर प्राइस कट की घोषणा की है. यह प्राइस कट कंपनी Mi Router 3C और Mi Wi-Fi Repeater 2 पर दे रही है. Mi Router 3C को इस प्राइस कट के बाद 999 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि Mi Wi-Fi Repeater 2 की नई कीमत केवल 799 रुपए रह गई है. यह दोनों ही नई कीमत में 8 जनवरी से उपलब्ध हैं.

Mi Router 3C पर कंपनी ने परमानेंट प्राइस कट दिया है, भारतीय मार्केट में अब इनकी कीमतें कम हो चुकी हैं. श्याओमी का यह राऊटर भारत में 1,199 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब घटकर 999 रुपए पर आ गया है. वहीं Mi Wi-Fi Repeater 2 पर भी कंपनी ने 100 रुपए का परमानेंट प्राइस कट दिया है, जिसके बाद यह 899 रुपए से घटकर 799 रुपए में आ गया है.

आने वाला श्याओमी का Redmi Note 5, कीमत 7,000 रुपए से भी कमआने वाला श्याओमी का Redmi Note 5, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

Xiaomi डिवाइस पर अब परमानेंट प्राइस कट

बता दें कि Mi Router 3C पहले से ऑनलाइन सेल के दौरान 999 रुपए की रिवाइज्ड कीमत में बेचा जा रहा था. अब इस डिवाइस की नई कीमत Mi.com, Flipkart, Amazon और Mi Home retail stores पर भी लागू होगी.

Xiaomi डिवाइस पर अब परमानेंट प्राइस कट

WhatsApp की शानदार शुरुआत, आ गया नया और मोस्ट वॉन्टेड फीचरWhatsApp की शानदार शुरुआत, आ गया नया और मोस्ट वॉन्टेड फीचर

भारत में श्योमी का Mi Router 3C पिछले साल 2017 में मई में लॉन्च किया गया था. यह श्याओमी के हाई परफॉरमेंस सेगमेंट में एक किफायती डिवाइस है. इस राऊटर में चार कॉपर ऐन्टेना हैं, इन सभी में एक डेडिकेटेड पकB सर्किट दिया गया है. यह Wi-Fi 802.11 सपोर्ट करता है और इसमें एक सिंगल 2.4GHz बैंड है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन में 1 WAN पोर्ट और 2 LAN पोर्ट शामिल हैं. यूज़र्स इसमें रियल टाइम यूसेज भी ट्रैक कर सकते हैं, जो कि WiFi app की मदद से होगा.

आपने बैंक अकाउंट से लिंक किया आधार, तो किसी को भी मिल सकती है यह जानकारी!आपने बैंक अकाउंट से लिंक किया आधार, तो किसी को भी मिल सकती है यह जानकारी!

Xiaomi डिवाइस पर अब परमानेंट प्राइस कट

Mi Wi-Fi Repeater 2 की बात करें तो यह पिछले साल 2017 में Mi Router 3C के बाद जून में लॉन्च हुआ था. यह डिवाइस यूज़र्स को WiFi नेटवर्क कवरेज एक्सटेंड करने की सुविधा देता है. इससे करीब 16 अन्य डिवाइस के कनेक्टिविटी बिल्ड की जा सकती है. यह कई मेजर राऊटर के साथ कम्पैटिबल है. साथ ही यह दो इनबिल्ट PCB ऐन्टेना के साथ आता है, जिससे सिग्नल बूस्ट हो सकते एयर डाउनलोड स्पीड बेहतर हो.

 
Best Mobiles in India

English summary
Permanent price cut to Xiaomi Mi Mi Router 3C and Mi Wi-Fi Repeater 2. New price is applicable from 8th january. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X