इंस्टाग्राम से 4.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी हुई लीक

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। इस ऐप का इस्तेमाल काफी लोग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर्से के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी सारे फीचर्स को पेश करता रहता है। हालांकि इंस्टाग्राम इस बात सुरक्षा को लेकर अचानक से काफी सुर्खियों में आ गया है।

इंस्टाग्राम से 4.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी हुई लीक

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से 4.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है। इंस्टाग्राम पर मौजूद डाटा लीक होने से जुड़ी जानकारी टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि लीक जानकारियों में कई सेलेब्रिटी, ब्रांड्स और दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स भी शामिल हैं।

थर्ड पार्टी का हाथ?

इंस्टाग्राम से लीक हुई जानकारियों में काफी सारे यूजर्स के फोन नंबर, इमेल आईडी, उनकी प्रोफाइल फोटो, बायो, लोकेशन (शहर और देश), फॉलोवर्स की जानकारियां शामिल हैं। मामले को लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर अनुराग सेन बताया कि इंस्टाग्राम का ये डाटा चार्टबॉक्स ने लीक किया है।

यह भी पढ़ें:- नोकिया ने लांच किया 3.2 स्‍मार्टफोन जानें कीमत और सभी फीचर्सयह भी पढ़ें:- नोकिया ने लांच किया 3.2 स्‍मार्टफोन जानें कीमत और सभी फीचर्स

बता दें, चार्टबॉक्स का इंस्टाग्राम से जुड़ा डाटा जो लीक हुआ है वह अमेजन वेब सर्विस (AWS) पर होस्टेड था। बता दें, रिपोर्ट सामने आने के बाद चार्टबॉक्स ने इस डाटाबेस को ऑफलाइन कर दिया है। बता दें, चार्टबॉक्स एक वेब कंटेंट डेवलपमेंट कंपनी है जो अपने कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करती है।

फेसबुक इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इंस्टाग्राम भी इस मामले को सुलझाने का काम कर रही है, कंपनी का कहना है कि क्या किसी थर्ड पार्टी ने हमारी पॉलिसी का उल्लघंन करते हुए गलत तरीके से Instagram का डाटा सेव किया था।

यह भी पढ़ें:- Honor 20 Pro हुआ लॉन्च, 4 कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Honor 20 Pro हुआ लॉन्च, 4 कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन

कंपनी का कहना है कि इस पूरे मामले में थर्ड पार्टी का हाथ हो सकता है। वहीं, कंपनी ने कहा कि लीक हुए डाटा बेस में इंस्टाग्राम यूजर्स को फोन नंबर और ईमेल कैसे पहुंचे ये भी अभी साफ नहीं हुआ है। इस संबंध में फिलहाल चार्टबॉक्स की तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Social Media Platform Instagram is a much more popular platform. Instagram introduces a number of features on its platform for its users from time to time. However, Instagram has come in a lot of headlines about this security. It is reported that the personal information of 4.9 million people has been leaked from Instagram.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X