पीरियड्स, वजन और प्रैग्नेसी जैसी निजी जानकारियां फेसबुक के जरिए होती हैं शेयर: रिपोर्ट

|

सोशल मीडिया हमारी जिंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं। हर अपना काफी समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। वहीं फेसबुक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि काफी समय से फेसबुक काफी ज्यादा विवादों में चल रहा है। बता दें एक विदेशी समाचार पत्र 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने बताया कि हम कई सारे ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें हमारी निजी जानकारियां शामिल होती हैं।

पीरियड्स, वजन और प्रैग्नेसी जैसी निजी जानकारियां फेसबुक के जरिए होती हैं शेयर: रिपोर्ट

वहीं बताया जा रहा है कि ऐप्स बिना यूजर्स की इजाज़त के उनकी बेहद निजी जानकारी जैसे मासिक धर्म (Menstrual या पीरिड्स) और शरीर का वजन फेसबुक के साथ शेयर कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विज्ञापनों से जुड़े कुछ टूल का उपयोग करके ऐप यूजर्स प्राइवेट डाटा फेसबुक के साथ साझा किया जा सकता है, भले ही ऐप को इस्तेमाल करने वाला यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता हो या नहीं।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक पर फेक अकाउंट की संख्या के बारे में आप जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- फेसबुक पर फेक अकाउंट की संख्या के बारे में आप जानते हैं...?

फेसबुक ने दी सफाई

इतना ही नहीं, रिपोर्ट से पता चलता है कि ऐप द्वारा एकत्रित जानकारी में शरीर का वजन, गर्भावस्था की स्थिति, ओव्यूलेशन संबंधी जानकारी और खरीदे गए सामान के बारे में जानकारी शामिल होती है। बता दें, यह सभी जानकारी यूजर की निजी जानकारी होती हैं जो बिना यूजर के बताए शेयर नहीं की जा सकती हैं। वहीं सामने आई रिपोर्ट के चलते इस मामले को लेकर फेसबुक ने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। बता दें, फेसबुक की आधिकारिक प्रवक्ता निसा अंकलेसरिया ने कहा कि "हम चाहते हैं कि ऐप डेवलपर्स अपने यूजर्स की जो जानकारी हमसे शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्ट

इसे लेकर साफ करें कि वे यूजर्स की अनुमति के बाद ही हमें जानकारी मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि वे ऐप डेवलपर्स से यूजर्स की संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए मना करते हैं। फेसबुक ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद समय-समय पर यूजर्स की उस जानकारी को हटाने का प्रयास करता है जिसे उसके साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए था।

 
Best Mobiles in India

English summary
A foreign newsletter 'Wall Street Journal' said that we use many such apps. Which includes our personal information. At the same time, the app is being told that apps are sharing their very personal information like Menstrual or Perrides and Body Weight with Facebook without permission for a user.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X