स्मार्टफोन की वजह से 5:30 घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा शख्स

By Devesh
|

मोबाइल आजकल सभी लोगों की जरूरत बन चुका है। लोगों के ऊपर मोबाइल फोन की बेताबी इस कद्र है कि आजकल लोग खाना भूल सकते हैं लेकिन मोबाइल नहीं भूल सकते। मोबाइल में बढ़ती सुविधाओं के साथ लोगों में इसकी जरूरत भी काफी बढ़ गई है। कई लोग तो ऐसे हैं जो मोबाइल को बचाने के चक्कर में अपनी जान से भी खेल जाते है। ऐसा ही एक हादसा मुंबई के कुर्ला में एक शक्स के साथ हुआ।

 
स्मार्टफोन की वजह से 5:30 घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा शख्स

रोहित नाम का यह शक्स यूपी के आजमगढ़ से कुर्ला में अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। यह शक्स अपने मोबाइल पर बात करते-करते टॉयलेट में गया। बातचीत के दौरान उसका फोन एक इंडियन कमोड में गिर गया। मोबाइल गिरने के बाद रोहित ने फोन को निकालने के लिए अपना हाथ कमोड में डाला। मोबाइल तो नहीं निकला लेकिन उसका हाथ कमोड में बुरी तरह से फंस गया। रोहित ने काफी देर हाथ घुमा-फिरा कर निकालने की कोशिश की लेकिन हाथ में कड़ा पहने होने की वजह से बाहर निकल नहीं पाया।

 

इसके बाद युवक के चिल्लाने पर रिश्तेदार आए लेकिन टॉयलेट का गेट बंद होने की वजह से वो कुछ कर नहीं पा रहे थे। आखिरकार रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। हाथ निकालने की कोशिश की लेकिन हाथ फिर भी निकल पाया। जिसके बाद लास्ट में रोहित के रिश्तेदारों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर बिग्रेड ने काफी मेहनत के बाद कमोड को तोड़कर रोहित का हाथ बाहर निकाला। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान करीब 5:30 घंटे तक रोहित का हाथ कमोड में ही फंसा रहा।

आपको बता दें कि रोहित नाम का यह आदमी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। यह मुंबई घुमने आया था। मुंबई के कुर्ला में स्थित गौरीशंकर इमारत में ठहरा हुआ था। जहां उसे टॉयलेट में मोबाइल से बात करना कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ गया। वाकई में मोबाइल की इतनी बुरी आदत इंसान को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देती है। जिसकी वजह से इंसान कभी-कभी बहुत बड़ी मुसीबत में भी फंस जाता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A youth from Azamgarh in Kurla, Mumbai, used mobile usage in the toilet to be very expensive. The youth's mobile fell into the commode. The man's hand was caught badly in the cessation of its removal. After about 5:30 hours of hard work, the fire brigade broke the commode and pulled out the man's hand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X