फिलिप्स मोबाइल्स ने बाजार में उतारा 5300 एमएएच बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

देर से ही सही लेकिन फिलिप्स मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में एक बार फिर से नए स्‍मार्टफोन लांच कर वापसी की हैं, फिलिप्स मोबाइल्स ने इंडियन मार्केट में तीन नए एंड्रायड हैंडसेट बाजार में पेश किए हैं जिसमें से सबसे हाई इंड जि़नॉन हैंडसेट में 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 घंटे का टॉक टाइम और 1,604 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। बाकी दो मॉडल

फिलिप्स S308 और W3500 फीचर फोन हैं जो 8,290 रुपए, 16,195 रुपए रुपए में लांच किए गए हैं। 5300 एमएच बैटरी वाले W6610 को कंपनी ने 20,650 रुपए में उतारा है। इस सबके अलावा फिलिप्‍स इंडिया ने ई 130 मॉडल 1,604 रुपए में उतारा है।

फिलिप्‍स के जिनान W6610 हैंडसेट में ड्युल सिम जीएसएम सपोर्ट के साथ एंड्रायड का जैलीबीन ओएस दिया गया है जो आउट ऑफ डेट यानी पुराना हो चुका है। फोन में भले ही बड़ी 5 इंच क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई हो लेकिन स्‍क्रीन का रेज्‍यूलूशन 540x960 पिक्‍सल है जो काफी कम है। दूसरे मिड रेंज स्‍मार्टफोन की तरह फिलिप्‍स के जिनाना में भी क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.3 गीगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है साथ में 1 जीबी की रैम दी गई है।

आईए नजर डालते हैं फिलिप्‍स जिनान W6610 में दिए गए कुछ दूसरे फीचरों पर

पॉवर सेविंग मोड

पॉवर सेविंग मोड

फोन के साइड पैनल में पॉवर सेविंग मोड के लिए एक अलग बटन दी गई है जिसे ऑन करने पर आपके फोन में वाईफाई, जीपीएस और ब्‍लूटूथ अपने आप बंद हो जाएंगे साथ ही फोन की स्‍क्रीन डिम अपने आप डिम हो जाएगी।

फास्‍ट चार्जिंग

फास्‍ट चार्जिंग

फोन में तेज चार्जिंग के लिए क्‍विक जैप फीचर दिया गया है, यानी आपको फोन चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

कैमरा

कैमरा

फोन में 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस कैमरा लगा हुआ है साथ में फ्लैश की मदद से कम रोशनी में भी तस्‍वीर ली जा सकती है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

फिलिप्‍स के जिनाना में भी क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.3 गीगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है साथ में 1 जीबी की रैम दी गई है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X