PhonePe ने पार किया 5 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन का आंकड़ा

|

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोन पे ने शुक्रवार को कहा कि इसकी एप ने 5 अरब से अधिक ट्रैन्जैक्शन (लेन-देन) को पार कर लिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल नवंबर में ही बेंगलुरु स्थित फोन पे के हेडक्वार्टर ने एक अरब ट्रांजैक्शन के माइलस्टोन को पार कर लिया था और एक साल में पांच गुणा अधिक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर ली।

PhonePe के अब 5 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए

PhonePe की कामयाबी

फोन पे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा, "पिछले चार सालों से हमारी यात्रा अविश्वसनीय रही है और यह सिर्फ प्लेटफॉर्म की ग्रोथ के संदर्भ में ही नहीं बल्कि उन सामाजिक प्रभावों को महसूस करने में भी हुआ है, जो भुगतान और वित्तीय सेवाएं दे सकते हैं। देश में डिजिटल पेमेंट के 17.5 करोड़ रजिस्ट्र्ड यूजर्स हैं।

यह भी पढ़ें:- UPI ट्रांजैक्शन में सबसे आगे Paytm, Google Pay और PhonePe को छोड़ा पीछेयह भी पढ़ें:- UPI ट्रांजैक्शन में सबसे आगे Paytm, Google Pay और PhonePe को छोड़ा पीछे

फोन पे ने पिछले कुछ महीनों में भारत में काफी लोकप्रियता वाला ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट ऐप बन गया है। इस ऐप ने भारत में हिंदी और इंग्लिश समेत करीब 11 भाषाओं में अपने ऐप को पेश किया है। इन भाषाओं में कन्नड, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगू, मलयालम, असामी, ओड़िया, बंगाली शामिल हैं।

भाषाओं से ग्राहक बढ़ें

इस वजह से फोन का यूज़र्स बेस बढ़ा। इनती सारी भारत की प्रसिद्ध भाषाओं में होने की वजह से ही फोन पे ने भारत के हर एक शहर, हरेक कोने से अपने ग्राहकों को जोड़ा है। इसके अलावा भी फोन पे लगातार हमेशा अपने ऐप में कुछ ना कुछ नए फीचर्स को जोड़ता रहता है।

इसके अलावा हाल ही फोन पे UPI के माध्यम से IPO एप्लिकेशन सक्षम करने वाले पहला गैर-बैंकिंग ऐप बन गया है। PhonePe उपयोगकर्ता अब PhonePe ऐप पर बनाए गए अपने BHIM UPI Id का उपयोग करके आईपीओ में भाग ले सकते हैं। ये सुविधा अभी तक किसी भी गैर बैंकिंग ( Non Banking) ऐप में नहीं है।

PhonePe Switch

PhonePe ने अक्टूबर के महीने में PhonePe Switch की भी घोषणा की थी। इस नए फीचर के जरिए यूज़र्स इस ऐप के अंदर ही फूड, किराना स्टोर, खरीदारी और यात्रा के ऐप्स पर बिना किसी दिक्कत के जा सकते हैं। यूज़र्स इन सभी ऐप्स को बिना डाउनलोड किए सिर्फ एक क्लिक पर इसमें लॉगिन और यूज़ कर सकते हैं। यह एक बेहद खास फीचर है, जिसे अक्टूबर के महीने में फोन पे अपने ऐप में शामिल किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Digital payment platform Phone Pay said on Friday that its app has crossed more than 5 billion transactions. The company issued a statement saying that in November last year, Bangalore-based Phone Pay headquarters crossed the milestone of a billion transactions and achieved five times more unprecedented success in a year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X