PhonePe ने की IRCTC से साझेदारी, ट्रेन यात्रियों को ऐसे मिलेगा लाभ

|

आपके स्मार्टफोन में ऐसे कई स्मार्ट ऐप हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। आजकल आप अपने बड़े से बड़े काम अपने स्मार्टफोन में ही कर पाते हैं। उसी तरह PhonePe ऐप आपके लिए काफी सहूलियत लेकर आया है। बता दें रेल यात्रियों को पहले से ज्यादा सहूलियत देने, उनके सफर को और आरामदायक बनाने के लिए अब भारतीय रेलवे एक नई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है।

PhonePe ने की IRCTC से साझेदारी, ट्रेन यात्रियों को ऐसे मिलेगा लाभ

ट्रेन टिकट बुक करना होगा आसानट्रेन टिकट बुक करना होगा आसान

ऐसे मिलेगी सुविधा

PhonePe ने गुरुवार को आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एंड्रॉइड ऐप पर PhonePe के माध्यम से सुविधाजनक, तेज़ और सुरक्षित भुगतान की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी के बारे में जानकारान साझा की।

बता दें पेमेंट का यह नया विकल्प उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल भुगतान का विकल्प चुनते हैं। PhonePe ने यह भी बताया कि इस पार्टनरशिप के जरिए अब PhonePe के 100 मिलियन से अधिक यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा PhonePe वॉलिट की मदद से टिकट बुक करने के लिए सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर पाएंगे।

ऐसे करेंगे टिकट बुक

PhonePe और आईआरसीटीसी की इस पार्टनरशिप से यूजर्स दो बड़े फायदे होंगे। एक तो अब रेल यात्रियों को टिकट बुक करने और पेमेंट के लिए नया ऑपशन मिल गया है, जोकाफी आसान है। इस पार्टनरशिप का दूसरा फायदा यह है कि इससे देश में डिजिटल पेमेंट और बूस्ट होगा। इससे पहले मई में आईआरसीटीसी ने ई-वॉलिट सर्विस रोल आउट की थी जिससे लोग IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए तत्काल टिकट तक बुक कर सकते हैं।

PhonePe के head of strategy and planning हैड कार्तिक रघुपति ने बताया कि PhonePe और आईआरसीटीसी के यूजर्स को यूपीआई का इस्तेमाल करने का ऑपशन मिलता है जिससे काफी जल्दी और परेशानी मुक्त भुगतान के लिए ऐप पर उपलब्ध अन्य सभी पेमेंट मैथर्ड प्रदान किया जाता है।

रघुपति ने कहा कि यह साझेदारी आईआरसीटीसी यूजर्स को एक काफी अच्छा यात्रा बुकिंग अनुभव देती है और काफी बढ़ी संख्या में लोगों को डिजिटल भुगतान के लाभ भी प्रदान करती है। बता दें मई में आईआरसीटीसी ने एक ई-वॉलेट सेवा शुरू की थी जो उपयोगकर्ताओं को आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट सहित टिकट बुक करने की सर्विस प्रदान कराता है। टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट सेवा को भुगतान प्रणाली के रूप में लॉन्च किया गया था जो यूजर्स को पहले पैसा जमा कराने के लिए सक्षम बनाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
IRCTC and PhonePe have jointly made a partnership, whereby rail passengers can now pay their train ticket booking easily and quickly through Rail Connect Android. Now you will get relief from booking tickets in lines. There will be no problem making payment for the online ticket.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X