TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का काम होता है तस्वीरों को और खूबसूरत बनाना लेकिन तस्वीरों को खूबसूरत बनाने के लिए फोटोशॉप को चलाना आना चाहिए। लेकिन अगर आपको फोटोशॉप को बिना सीखे ही तस्वीरों से खेलने लगे तो क्या होगा नीचे दी गई तस्वीरों को देखकर आप बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं।
पढ़ें: लोगों की बेतुकी हरकतों ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
दरअसल ये तस्वीरों कुछ ऐसे लोगों द्वारा एडिट की गईं हैं जिन्हें सेलिब्रेटियों के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाने का काफी शौक था पर खिंचवा नहीं सके।
1
अगर करीना कपूर ये फोटोशॉप तस्वीर देख लें तो क्या होगा आप खुद समझ सकते हैं।
2
अच्छा हुआ आशिकी 2 का ये वाला पोस्टर नहीं आया।
3
टॉलिवुड के हीरों रामचरन के साथ फोटोशॉप की गई तस्वीर कुछ ऐसी दिखती है।
4
काजल अग्रवाल के साथ फोटोशॉप की गई तस्वीर
5
स्पाइडरमैन अगर ये तस्वीर देखता तो शायद सारी पॉवर भूल जाता।
6
कैटरीना का सबसे बुरा दिन होता अगर ये तस्वीर असली होती।
7
काजल अग्रवाल के काफी बड़े फैन लगते हैं ये।
8
रजनीकांत को फोटोशॉप करके अपनी तस्वीर लगाना वो भी इस तरह
9
इससे खराब फोटोशॉप एडिटिंग नहीं हो सकती
10
समीरा रेड्डी के भी फैन कम नहीं हैं।
11
इस तस्वीर को देखकर ये लगता है इनसे बड़ा शिकारी और कोई नहीं।
12
भले कभी मुंबई न गए हों लेकिन फोटो तो दिखा ही सकते हैं।
13
फॉरेन जाने का खवाब सभी को होता है लेकिन आधे लोग सिर्फ तस्वीरों में ही जा पाते हैं।
14
किनारे से सलमान खान और सामने से......
15
देसी स्पाइडर मैन होता तो कुछ ऐसा होता।
16
देसी सुपरमैन से बातें करना और उसकी तस्वीर सिर्फ फोटोशॉप में ही बन सकती है।
17
ऐसा प्यार सिर्फ फोटोशॉप की मदद से ही दिखाया जा सकता है।
18
भले ही घर में साइकिल भी न हो लेकिन फोटोशॉप कार के साथ तस्वीर तो बना ही सकता है।
19
सलमान खान की ऐसी फैन आपने कभी नहीं देखी होगी।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज