Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू, फ्लिप्कार्ट पर हैं ढ़ेरों आकर्षक ऑफर्स

By Agrahi
|

गूगल के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल प्री-ऑर्डर्स के लिए आज से भारत में उपलब्ध हैं. यह दोनों नए स्मार्टफोन ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट के जरिए मिलेंगे. जबकि माउंटेन व्यू कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है की देश के करीब 1000 ऑफलाइन स्टोर्स से भी इन स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है.

 

शुरू हुई फ्लिप्कार्ट End of season Loot mobiles sale, स्मार्टफोन पर खास डिस्काउंटशुरू हुई फ्लिप्कार्ट End of season Loot mobiles sale, स्मार्टफोन पर खास डिस्काउंट

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL प्री-ऑर्डर्स शुरू, फ्लिप्कार्ट पर आकर्षक ऑफर्स

भारतीय फैन्स जो इन स्मार्टफोन को लेने में इच्छुक हैं, उन्हें बता दें कि इन फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स गुरुवार सुबह 12 बजे से शुरू हो चुके होंगे. वहीँ पिक्सल 2 की डिलीवरी 1 नवम्बर से शुरू होगी और पिक्सल 2 एक्सएल की डिलीवरी 15 नवम्बर से शुरू होगी.

ये होंगे ऑफर्स

ये होंगे ऑफर्स

फ्लिप्कार्ट ने एक रिलीज़ में यह खुलासा किया है कि पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल के कुछ एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर्स पर कंपनी Sennheiser Headset फ्री में देगी, जिनकी कीमत करीब 11,990 रुपए है. इन ऑर्डर्स पर 8000 रुपए तक का कैशबैक HDFC क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर होगा.

गूगल डेड्रीम व्यू 2

गूगल डेड्रीम व्यू 2

फ्लिप्कार्ट की ओर से दी जा रहे ऑफर्स में से सबसे शानदार है यह ऑफ़र, जिसके तहत कंपनी 5 सिलेक्टेड विजेताओं को गूगल डेड्रीम व्यू 2 हेडसेट गिफ्ट करेगी. यह विजेता सोशल मीडिया कांटेस्ट के होंगे जो कि फेसबुक है.

Pixel 2
 

Pixel 2

सबसे पहले बात करते हैं Pixel 2 स्मार्टफोन की. यह फोन 5 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 100,000:1 है जबकि इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
इस फोन में 2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. फोन की बैटरी 2700mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है. इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

 

 

Pixel 2 XL

Pixel 2 XL

यह फोन 6 इंच की OLED QHD स्क्रीन के साथ आता है. इसमें एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1440*2880 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
इस फोन में 2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. फोन की बैटरी 3520mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है.
इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, NFC आदि ऑप्शन हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Pixel 2 and Pixel 2 XL pre-orders started with lucrative offers on Flipkart in India. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X