गेम खेलें और फ्री में जीतें कल लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन Realme 3

|

काफी समय से खबर आ रही थी कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो के सब-ब्रांड Realme अपना Realme 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा। बता दें, आखिरकार कंपनी ने सोमवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च कर दिया है। अगर आफ इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो रियलमी 3 की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपाकार्ट पर 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

गेम खेलें और फ्री में जीतें कल लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन Realme 3

कंपनी ने यूजर्स के लिए खास ऑफर निकालते हुए ऑनलाइन बैटलग्राउट गेम 'Free Fire' के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके चलते Free Fire गेम खेलने वाले यूजर्स लेटेस्ट स्मार्टफोन जीत सकते हैं। इस ऑफर को 31 मार्च तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी के Redmi Note 7, सैमसंग M20 और ऑनर 8C से होगी।

खेल की बात करें तो PUBG मोबाइल गेम क की तरह खेले जाने वाले इस खेल में पचास प्लेयर्स को एक द्वीप में लड़ने के लिए भेजा जाता है। जो आखिरी तक इस गेम में बचा रहेगा वह जीत जाएगा। बता दें, Realme 3 स्मार्टफोन जीतने के लिए आपको कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा और गेम जीतना होगा।

Realme 3 कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। फोन का बेस मॉडल 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 8999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 10999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:- Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफरयह भी पढ़ें:- Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफर

स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। Realme 3 स्मार्टफोन की बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी। वहीं, ग्राहक HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन के आइकॉनिक केस को भी लॉन्च किया है। जिसे 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन

Realme 3 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने हैंडसेट को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.3-inch की HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दी गई है। जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Realme 3 में MediaTek Helio P70 SoC को पेश किया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। स्मार्टफोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13MP+2MP के ड्यूल सेटअप के साथ आता है।

वहीं, Realme 3 का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें, फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ लॉन्च किया गया है। जो एंड्रॉयड पाई पर चलता है।Realme 3 स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। वहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company launched its latest Realm3 Realm3 smartphone in India on Monday. The company has partnered with the online BattleGrout game 'Free Fire' while taking special offers for users. That's why users playing Free Fire games can win the latest smartphone. This offer has been made available till March 31.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X