PM CARES Fund में भी फर्ज़ीवाड़ा हुआ शुरू, कोरोना वायरस की जंग में रुपए दान करने से पहले इसे पढ़ें

|

इस वक्त कोरोना वायरस से पूरी दुनिया तबाह हो रही है। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी इस बीमारी से काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनों-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस वजह से पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।

PM CARES Fund में भी फर्ज़ीवाड़ा हुआ शुरू

इस बीमारी से लड़ने और इसको हराने के लिए पीएम मोदी ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वो देश के गरीब लोगों के लिए कुछ ना कुछ आर्थिक मदद करें। इसके लिए पीएम मोदी ने PM CARES में दान करने की अपील की है। इसमें लोग अपनी इच्छा के मुताबिक जितना हो सकें रकम दान कर सकते हैं।

पीएम मोदी फंड का फर्ज़ीवाड़ा

पीएम मोदी के अपील के बाद देशभर के नामी-गिरानी लोगों के साथ-साथ आम आदमी भी अपने-अपने सामर्थ के अनुसार दान कर रहा है। अब इस मुसीबत की घड़ी में भी कुछ लोग ठगने का काम कर रहे हैं। देशभर के लोग पीएम केयर फंड में दान कर रहे हैं। इस वजह से कुछ फ्रॉड लोगों ने आम लोगों से पैसे ठगने का जुगाड़ किया है। इसके लिए उन्होंने फर्ज़ी यूपीआई आईडी तैयार किया है।

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस की वजह से व्हाट्सऐप पर 30 नहीं अब सिर्फ 15 सेकेंड का लगेगा वीडियो स्टेटसयह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस की वजह से व्हाट्सऐप पर 30 नहीं अब सिर्फ 15 सेकेंड का लगेगा वीडियो स्टेटस

पीएम मोदी के ऐलान के बाद जो सही यूपीआई आईडी है वो pmcares@sbi है लेकिन फ्रॉड लोगों ने जो फर्ज़ी यूपीआई आईडी बनाई है जो pmcare@sbi है। अब इन दोनों आईडी में सिर्फ S का अंतर है। ऐसे में लोग अनजाने में उस गलत यूपीआई आईडी में भी पैसे डाल रहे हैं जो कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नहीं बल्कि फ्रॉड लोगों की पॉकेट भरने का काम कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले के बारे में एक व्यक्ति ने एसबीआई और दिल्ली पुलिस को ट्विटर पर जानकारी दी है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों को अगाह करते हुए सही यूपीआई आईडी के बारे में बताया है और फर्ज़ीवाड़े के बारे में जानकारी दी है।

आपको बता दें कि अगर आप PM CARES फंड में रुपए का दान करके कोरोना वायरस से चल रहे जंग में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप pmcares@sbi यूपीआई आईडी पर ही रकम डोनेट करें। इसके अलावा डोनेशन के लिए एक अकाउंट डीटेल्स भी केंद्र सरकार की ओर से साझा की गई है। इस अकाउंट डीटेल्स को पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।

अकाउंट का नाम: PM CARES

अकाउंट नंबर: 2121PM20202

IFSC कोड: SBIN0000691

SWIFT कोड: SBININBB104

बैंक और ब्रांच का नाम: State Bank of India, New Delhi Main Branch

इसके लिए आपको pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर इस अकाउंट के जरिए डोनेशन देनी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
After PM Modi's appeal, the common man as well as the common man is donating according to his power to fight the corona virus. Now even in this hour of trouble some people are cheating. People across the country are donating to the PM Care Fund. Because of this some fraud people have cheated the common people to cheat money.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X