Poco C3 कुछ देर बाद होगा लॉन्च, लाइव स्ट्रीमिंग देखिए और जानिए सभी जानकारी

|

Poco C3 इंडिया में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये स्मार्टफोन आज यानि 6 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक poco c3 redmi 9c का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा जिसे इस साल की शुरुआत में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। फ़ोन के लॉन्च होने से पहले हम आपको फोन से जुड़ी कुछ ख़ास डिटेल्स बताने जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट के टीज़र से पता लगता है कि फोन 5,000 mAh बैटरी से लैस है। साथ ही स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। फोन की डिस्प्ले HD+ रेसोल्यूशन है। इसके साथ फ्लिपकार्ट पर टीज़ होने की वजह से ये भी पता चल गया है कि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

Poco C3 कुछ देर बाद होगा लॉन्च, लाइव स्ट्रीमिंग देखिए और जानिए सभी जानकारी

Poco C3 livestream डिटेल्स और कीमत

आज 12 बजे पोको अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट शुरू करेगया। लोको गेम स्ट्रीमिंग ऐप, rheo tv, गेमिंग मोंक, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के ज़रिए फ़ोन की लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग होगी। हम अपने इस आर्टिकल में भी इस फोन को लॉन्च इवेंट की लिंक अटैच कर रहे हैं, आप यहां से भी इसे देख सकते हैं।

इस फोन की कीमत हुई थी लीक

हाल ही फोन की एक लीक सामने आई थी जिसके मुताबिक ये फोन 10,990 रुपये का होगा। ये कीमत फ़ोन के 4Gb + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की होगी। वहीं, मलेशिया में रेडमी 9सी का 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल पेश किया गया था, जिसकी भारतीय करेंसी के हिसाब से 7,500 रुपए कीमत होगी।

अगर पोको सी3 रेडमी 9सी का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है तो इनकी कीमत और कॉन्फ़िगरेशन लगभग सामान होगी। पोको सी3 को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन ब्लू कलर की फिनिशिंग के साथ कई कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल होगा।

पोको सी3 की संभावित स्पेसिफिकेशन

इसमें HD + डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप - स्टाइल नॉच संभावित है। ये फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप से लैस हो सकता है। जिसमें 13 मेगपिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लेंस होगा। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में octa-core mediaTec helio G35 SoC से पॉवर्ड लैस प्रोसेसर हो सकता है। वहीं इसके अलावा ये फोन 10W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा

 
Best Mobiles in India

English summary
Poco C3 is all set to launch in India. This smartphone is going to be launched today i.e. on October 6. According to reports, the poco c3 will be the rebranded version of redmi 9c which was launched in Malaysia earlier this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X