Poco F1 की कीमत में हुई कटौती, दो हजार रुपये हुआ सस्ता

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने अपने Poco F1 स्मार्टफोन की कीमतों (Poco F1 Price in India) को भारतीय बाजार में कम कर दिया है। बता दें, स्मार्टफोन को भारत मं पिछले साल लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की बात करें तो हैंडसेट ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

 
Poco F1 की कीमत में हुई कटौती, दो हजार रुपये हुआ सस्ता

वहीं फोन में Snapdragon 845 SoC के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कटौती की गई कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को 2000 रुपये कम कर दिया है यानी 20,999 रुपये की कीमत के साथ स्मार्टफोन को Mi.com और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को Steel Blue, Graphite Black, और Rosso Red कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

 

कटौती की गई कीमत

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में की गई कटौती की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। जिसमें बताया गया कि Poco F1 के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब ग्राहक 20,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। बता दें, Poco F1 स्मार्टफोन में 6GB + 64GB और 8GB + 256GB वाले वेरिएंट में भी आता है हालांकि कंपनी ने इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन स्मार्टफोन को 19,999 और 27,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

Poco F1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Poco F1 स्मार्टफोन में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो की वाइड नॉच के साथ आती है। फोन में लिक्विड कूल फीचर भी मौजूद है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन 12MP + 5MP के ड्यूल कैमरा सेटअप और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक पर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C port, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS और Wi-Fi 802.11ac जैसे मोज मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone company Xiaomi's sub-brand Poco has reduced its Poco F1 smartphone prices (Poco F1 Price in India) in the Indian market. Let us know, the smartphone was launched in India last year. Speaking of smartphones, the handset comes with dual camera setup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X