Poco F1 की तीसरी फ्लैश सेल जारी, फोन खरीदना हो जल्दी करें

|

आजकल एक नए ब्रांड और उसके पहले स्मार्टफोन की काफी चर्चा भारतीय मार्केट में छाई हुई है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने अपना नया और पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन का नाम Poco F1 है। Poco F1 के लॉन्च होते ही मार्केट में इस फोन की चर्चाएं छाई हुई है।

Poco F1 की तीसरी फ्लैश सेल जारी, फोन खरीदना हो जल्दी करें

Poco F1 की तीसरी फ्लैश सेल

इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं और लोगों में इसे खरीदने को लेकर काफी उत्सुक्ता है। आज इस फोन की तीसरी फ्लैश सेल आयोजित की गई है। यूजर्स इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। इस फोन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ही जारी है। इस फोन की मांग ज्यादा होने की वजह से कंपनी ने इस फोन की तीसरी फ्लैश सेल आयोजित की है। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे लेकिन सेल में इन वेरिएंट्स के अलावा Poco F1 के आर्मर्ड एडिशन की भी बिक्री होगी।

Poco F1 के फीचर्स

Poco F1 के फीचर्स स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुलएचडी है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2246 पिक्सल है जो कि आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले नॉच के साथ पेश की गई है। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी के लिए एआई मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लिक्विडकूल तकनीक से लैस ये स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर रन करेगा। बता दें कि ये मीयूआई का स्पीड-ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच है जो 18 वाट के चार्जिंग सपॉर्ट से लैस है वहीं ये क्विक चार्ज 3 भी सपॉर्ट करती है। वहीं यूजर्स के लिए ये स्मार्टफोन रोस्सो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

Poco F1 के सभी वेरिएंट की कीमत

पोको एफ 1 के 6 जीबी रैम औऐर 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुएप है वहीं 6 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। इनके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए है। इन तीन वेरिएंट के अलावा इस फोन का एक चौथा वेरिएंट है जो सबसे ज्यादा मंहगा है। यह पोको एफ 1 का एक आर्मर्ड एडिशन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। अब इस नए स्मार्टफोन के चारों वेरिएंट के कीमत की OnePlus6 या Asus Zenfone 5Z की कीमत से तुलना करें तो इस फोन के सबसे मंहगे वेरिएंट की कीमत भी इन दोनों फोन से कम है। जबकि फीचर्स में पोको एफ 1 इन स्मार्टफोन से पीछे नहीं है। अब आइए पोको एफ 1 के फीचर्स पर नजर डालते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Poco F1 third flash cell has been organized. Users can buy this phone from the company's official website, Mi.com and e-commerce website Flipkart. The flash cell of this phone is being released from 12 noon today. Due to the demand for this phone, the company has organized the third flash cell of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X