12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावना

|

Poco कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन अब से दो साल पहले 2018 में लॉन्च किया था। उस स्मार्टफोन का नाम Poco F1 था। अब पोको कंपनी अपने उस स्मार्टफोन सीरीज को आगे बढ़ाने वाली है। Poco F1 के बाद अब कंपनी Poco F2 को लॉन्च करने वाली है।

12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावना

ऐसा कहा जा रहा है कि Poco F1 को इसी महीने यानि लॉन्च किया जाएगा। हालांकि फिलहाल Poco F2 के बारे में कोई पक्की ख़बर नहीं मिली है कि उस फोन क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस शामिल होंगे। वहीं Poco F2 Pro के कुछ लीक्स देखने को मिले हैं। इसके अलावा मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक Poco M2 Pro भी एक स्मार्टफोन है, जिसकी जानकारी सामने आ रही है।

Poco F2 जल्द होगा लॉन्च

आपको बता दें कि पोको कंपनी 12 मई को एक पोको इवेंट लॉन्च करने जा रही है, जिसमें संभवत: पोको कंपनी Poco F2 को लॉन्च करने जा रही है। पोको कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि आने वाला फोन 2nd Generation का फोन होगा। शायद यहीं फोन पोको एफ2 हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी कंपनी मई में अपने यूज़र्स को देगी कुछ नए सरप्राइजयह भी पढ़ें:- शाओमी कंपनी मई में अपने यूज़र्स को देगी कुछ नए सरप्राइज

इस फोन के लॉन्च इवेंट को 12 मई को लाइव आयोजित किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। 46 सेकेंड की साझा की गई उस वीडियो में कंपनी ने कुछ खास जानकारी तो नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि पोको एफ2 सीरीज को पेश करने की तैयारी की जा रही है। Poco f1 ने भारत में अच्छा व्यापार किया है।

Poco F1 के फीचर्स

Poco के पहले फोन को भारत में काफी पसंद किया गया है। अब पोको के दूसरे फोन में पोको एफ 1 से कुछ ज्यादा और अपडेटेट फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि पोको एफ 1 में कौन-कौन से फीचर्स शामिल किए गए हैं। पोको एफ 1 को तीन अलग अलग कीमतों के साथ तीन वेरियंट्स में पेश किया गया है। जिनमें 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज, 6जीबी/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज हैं।

स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुलएचडी है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2246 पिक्सल है जो कि आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले नॉच के साथ पेश की गई है। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी के लिए एआई मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लिक्विडकूल तकनीक से लैस ये स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर रन करेगा। बता दें कि ये मीयूआई का स्पीड-ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच है जो 18 वाट के चार्जिंग सपॉर्ट से लैस है वहीं ये क्विक चार्ज 3 भी सपॉर्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are many companies that have brought digital solutions for consumers. It is that time of the month where we need to pay all our basic requirement bills, whatever they may be. There are companies helping us pay our bills during this cash crunch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X