Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, एक नहीं अनेक शानदार फीचर्स से लैस

|

पोको कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। पोको के नए स्मार्टफोन का नाम Poco X2 है। इस स्मार्टफोन का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है। आज इस फोन को आखिरकार लॉन्च कर ही दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने एक अच्छा कैमरा सेटअप, डिस्प्ले, डिजाइन, प्रोसेसर और बैटरी दी है।

 
Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, एक नहीं अनेक शानदार फीचर्स से लैस

कंपनी ने इस फोन की टक्कर रियलमी एक्स 2 के साथ की है। हालांकि इन दोनों फोन की तुलना हम आपको बाद में करके दिखाएंगे लेकिन फिलहाल हम पोको कंपनी के इस नए स्मार्टफोन Poco X2 के बारे में बताते हैं। इसमें काफी सारी खास चीजें दी गई है और इसकी कीमत भी यूज़र्स को खुश करेगी।

स्टोरेज और कीमत

स्टोरेज और कीमत

सबसे पहले इस फोन के रैम, रोम और कीमत की बात करते हैं। इस फोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत कंपनी ने 15,999 रुपए तय की है।

वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत कंपनी ने 16,999 रुपए रखा है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इस फोन को कंपनी ने 19,999 रुपए में पेश किया है।

64 MP के साथ 4 बैक कैमरों का सेटअप
 

64 MP के साथ 4 बैक कैमरों का सेटअप

Poco X2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 का है। इस फोन का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस का है और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है।

20 MP के साथ 2 फ्रंट कैमरा

20 MP के साथ 2 फ्रंट कैमरा

इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने फ्रंट साइड में भी दो कैमरा सेंसर दे रखे हैं। इसका पहला कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इस फोन के कैमरा सेटअप में कंपनी का दावा है कि ये दिन की रोशनी के साथ-साथ रात की रोशनी यानि काफी कम रोशनी में भी बढ़िया पिक्चर्स लेने में काफी सक्षम है।

कैमरा के कुछ खास फीचर्स

कैमरा के कुछ खास फीचर्स

इसमें 4K वीडियो कैप्चरिंग की सुविधा दी गई है और इसके साथ-साथ 960 Fps स्लो मोशन वीडियो की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में एक खास VLOG वीडियो मोड भी दिया है। इस खास फीचर के जरिए यूज़र्स एक ही वीडियो को 7 अलग-अलग स्टाइल में शूट कर सकते हैं। इसके अलावा भी कैमरा फोटोग्राफी के लिए भी काफी सारे खास फीचर्स से इस फोन कैमरा को लैस किया गया है।

डिस्प्ले और डिजाइन

डिस्प्ले और डिजाइन

इस फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है और इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। एक बड़ा और लंबा स्मार्टफोन होने के बावजूद इस फोन को हाथ में होल्ड करना काफी आरामदायक है। यूज़र्स आसानी से इस फोन को एक हाथ से यूज़ कर सकते हैं। इस फोन में कंपनी ने साइड में एक फिज़िकल फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

यह भी पढ़ें:- Jio ने ज्यादा इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए पेश किया एक यह भी पढ़ें:- Jio ने ज्यादा इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए पेश किया एक "स्पेशल डेटा प्लान"

आपने अभी तक फिज़िकल फिंगर प्रिंट सेंसर को साइड में ही देखा होगा लेकिन अब कंपनी ने इस फोन में पहली बार राइट साइड में फिज़िकल फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन में कंपनी ने पीछे और आगे दोनों तरफ 3D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है।

इस फोन का तीन कलर वेरिएंट

इस फोन का तीन कलर वेरिएंट

इस फोन के नीचे की तरफ कंपनी ने 1217 सुपर लिनियर स्पीकर नहीं दिया है। उसी के बगल में कंपनी ने एक 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। इस फोन को कंपनी ने 3 रंगों में पेश किया है। इन रंगों में Atlantis Blue, Matrix Purple, और Phoenix Red शामिल हैं। इस फोन में एक infrared blaster की भी सुविधा है। इसमें एक P2i splash-proof technology भी दी गई है। इसके अलावा इसमें VoWiFi का सपोर्ट भी दिया गया है।

बैटरी और 27W का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

बैटरी और 27W का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस फुल एचडी डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है। इस फोन में कंपनी ने 4,500 एमएएच की एक पॉवरफुल बैटरी भी दी है। इसके साथ-साथ 27W का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर भी दिया है। इसके लिए कंपनी का दावा है कि ये फोन 25 मिनट में 0 से 40% तक चार्ज हो जाता है।

 

इस फोन का प्रोसेसर

इस फोन का प्रोसेसर

इस फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन कराया है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी Qualcomm Snapdragon 730G SoC का प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी भी दी है, जिससे आपका फोन ज्यादा देर तक यूज़ करने पर भी गर्म नहीं होगा। इस वजह से आप इस फोन में बिना रूके काफी देर तक गेम खेल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Poco company has launched a new smartphone in India. Poco's new smartphone is named Poco X2. This smartphone has been waiting for a long time. Today this phone has finally been launched. In this phone, the company has given a good camera setup, display, design, processor and battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X