फोटो खींचने के साथ प्रिंट भी करेगा ये कैमरा

By Super
|

आधुनिक तकनीक के युग में एक से बढ़कर एक प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है। इलैक्ट्रानिक्स उपकरण चाहे वह मोबाईल हो, टी.वी. हो या कैमरा आदि सभी में आधुनिक और नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। यदि आपको कहा जाए कि आप कैमरे से फोटो खींचकर तुरंत प्रिंट कर सकते हैं वो भी बिना इंक के तो आपको यह बात रोचक लग सकती है। यह कोई कल्पना नहीं है इसको अब हकीकत में बदल दिया गया है।

पढ़ें: सोनी x55: बेस्‍ट ब्‍लूटूथ स्‍पीकर हैं ये

फोटो खींचने के साथ प्रिंट भी करेगा ये कैमरा

आपको बताते चले कि आइएफए, बर्लिन में एक ऐसे पोलरॉइड डिजिटल कैमरे की घोषणा की गई है जिसकी मदद से आप न केवल फोटो खींच सकते हैं बल्कि उस फोटो का तुरंत प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है इस फोटो प्रिंट निकालने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की स्याही की जरूरत भी नहीं पड़ती। इस तकनीक को सफल बनाने का काम किया र्है ZINK नामक कंपनी द्वारा। इस कंपनी ने शून्य इंक मुद्रण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

फोटो खींचने के साथ प्रिंट भी करेगा ये कैमरा

इस तकनीक के अंतर्गत स्याही का उपयोग करने के बजाय एक सुरक्षात्मक बहुलक कोटिंग के अंतर्गत काले, पीले और मैजेंटा डाई क्रिस्टल का उपयोग कर विशेष कागज पर मुद्रण करता हैर्। ZINK के इस स्नैप कैमरे के अंदर पोलरॉइड प्रिंटर लगा हुआ है जोकि रंगीन फोटो बनाने के लिए उन क्रिस्टल को सक्रिय कर देता है।

इस फोटो का आकार 2x3 इंच होता है इसलिए कभी-कभी इसे बटुए के आकार का भी कहा जा सकता है। यह देखने में एक सा छोटा-सा उपकरण है लेकिन काम के समय प्रिटिंग में अत्यंत तेज और मैमोरी में पर्याप्त बड़ा कहा जा सकता है।

फोटो खींचने के साथ प्रिंट भी करेगा ये कैमरा

इसके उपयोग पर कोई स्याही नहीं लगती और न ही आवाज आती है। जहां तक इसमें उपयोग होने वाले कागज की कीमत का सवाल है तो यह कागज (उनकी पीछे की ओर चिपकने के साथ, स्टिकर के रूप में काम करता हैंे) अमेजन पर 24.99 डॉलर में 2x3 इंच की 50 पेपर्स में उपलब्ध है।

फोटो खींचने के साथ प्रिंट भी करेगा ये कैमरा

अगर आप पोलरॉइड डिजिटल कैमरे से 10 मेगापिक्सेल की बड़ी तस्वीरें लेना चाहते है तो इसमें 32 जीबी तक मेमेारी कॉर्ड स्लाट दिया गया है जोकि इसकी मेमोरी क्षमता को कार्ड द्वारा बढ़ा देता है। फिर आप एक बड़े आकार की फोटो निकाल सकते हैं। इसमें फोटो सरल प्रीसेट और काले, सफेद और विंटेज रंग में आती है। यह सेल्फी टाइमर के साथ आता है साथ ही इसमें 10 सेकंड में छः तस्वीरें ले जा सकती हैं। यह कैमरा 99 डॉलर में अक्टूबर 2015 के बाद काले, सफेद, लाल और नीले रंग चार रंगों में उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
At the IFA trade show in Berlin, Polaroid announced the pocket-sized Snap instant digital camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X