'मल' भेजकर कमाया जाता है पैसा, पैसे कमाने के ऐसे 8 अजीब तरीके!

By Agrahi
|

पैसा कमाने के लिए इन दिनों इंटरनेट सबसे ज्यादा चलन में है। आपके पास इंटरनेट है और एक अच्छा आईडिया तो आप बैठे-बैठे काफी रुपए कम सकते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं कि आपको लिखना, या वेब डिजाइनिंग जैसे प्रोफेशनल चीजों का ज्ञान हो। यदि आपको यह नहीं भी आता तो भी आप इंटरनेट पर रुपए कमा सकते हैं।

टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!

ऑनलाइन शॉपिंग तो इन दिनों सभी करते हैं, यह भी इंटरनेट पर पैसे कमाने का बेहद अच्छा बिज़नस है। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि ऐसी कई साइट्स हैं जो पैसे कमाने के लिए लोगों को 'मल' आदि भेजती हैं तो क्या आप यकीन करेंगे!

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

शायद नहीं। पर आपको बता दें कि ऐसी कई साइट्स हैं जिनके जरिए लोग 'मल' आदि का भी आर्डर देते हैं। जानिए इसी तरह के अजीबो-गरीब तरीके जिनके जरिए लोग इंटरनेट पर लाखों का बिज़नस करते हैं।

तरकीब-1

तरकीब-1

इन साईट के जरिए जिन लोगों से आपको नफरत है उन्हें आप किसी भी जानवर का मल भेज सकते हैं। ऐसा करने पर आपका नाम नहीं बताया जाएगा। ऐसी साइट्स इंटरनेट पर काफी पैसे कमाती है।

तरकीब-2

तरकीब-2

इंटरनेट पर कई ऐसी साइट्स होती हैं जो कि अच्छे कामों के लिए लोगों से फंड रेज कर कुछ अच्छा करती हैं. लेकिन आज कई ऐसी भी साइट्स बन चुकी हैं जो कि बेहुदा कारणों के लिए लोगों से फंड जोड़ती हैं। इसके जरिए काफी रुपए कमाए जाते हैं।

तरकीब-3

तरकीब-3

इन साइट्स पर सभी जानकारी गलत होती है। जो भी लोग इसे पढ़ते हैं उन्हें केवल गलत जानकारी दी जाती है।

तरकीब-4

तरकीब-4

ये वह साइट्स हैं जिन पर कोई भी खबर सही नहीं होती है। ये केवल झूठी खबर देकर लोगों को गुमराह करती हैं।

तरकीब-5

तरकीब-5

सरकार से जुड़ी जानकारी इस पर लीक की जाती हैं। ये भी पैसे कमाने के लिए है।

तरकीब-6

तरकीब-6

इंटरनेट पर कई ऐसे गेम्स हैं जिन्हें खेलने के हम आदि हैं। इन गेम्स का एडिक्शन इतना ज्यादा होता है कि हम पल भर के लिए भी खाली नहीं बैठ सकते हैं. इनके लिए हम कीमत भी देने को तैयार होते हैं और यही तरीका होता है रुपए बनाने का।

तरकीब-7

तरकीब-7

याद है मेल में आए हुए वो हजारों फालतू के ई-मेल. जी हां! वही है स्पैम। स्पैम के जरिए रुपए कमाना काफी पुराना है।

तरकीब-8

तरकीब-8

अपने खुद के एड पर क्लिक करने से आप इंटरनेट पर रुपए कम सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

लाखों कमाना चाहते हैं तो इन आईटी फ़ील्ड्स में बनाएं करियर..!लाखों कमाना चाहते हैं तो इन आईटी फ़ील्ड्स में बनाएं करियर..!

इन गैजेट्स से अपने बेडरूम को बनाएं टैकी और स्मार्ट..!इन गैजेट्स से अपने बेडरूम को बनाएं टैकी और स्मार्ट..!

टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!

 

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज! 

 
Best Mobiles in India

English summary
Internet is is ruling these days, People make a lot of money by using internet. here are some Popular evil ways people make money off the internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X