यहां देखें, सभी टेलीकॉम कंपनियों के लेटेस्ट पोस्टपेड प्लान

|

रिलायंस जियो के टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले पोस्टपेड प्लान को प्रीपेड प्लान की तुलना में ज्यादा फायदे वाला और किफायती माना जाता था। हालांकि जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री लेते ही कम कीमत पर ज्यादा बैनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराए हैं।

करीब 2 साल पहले यूजर्स को 1 जीबी 4 जी डेटा के लिए 255 रुपए तक चुकाने होते थे, लेकिन अब जियो और एरयरटेल जैसी लीडिंग कंपनियां सिर्फ 149 रुपए में 42GB तक डेटा प्रोवाइट कर रही हैं।

यहां देखें, सभी टेलीकॉम कंपनियों के लेटेस्ट पोस्टपेड प्लान

अब कंपनियां यूजर की जरूरत और मार्केट रणनीति को ध्यान रखते हुए न सिर्फ डेटा बल्कि अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस साथ ही ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी देती हैं।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

न सिर्फ प्रीपेड बल्कि मार्केट में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा बैनेफिट्स के साथ पोस्टपेड प्लान भी उपलब्ध करा रही हैं। हाल ही में एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया और वोडाफनो ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ लेटेस्ट प्लान पेश किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

भारती एयरटेल का 649 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

भारती एयरटेल का 649 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

इस पोस्टपेड प्लान पर अब यूजर्स को 50 जीबी डेटा और फ्री ऐड ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। 50 जीबी डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते हैं, जो लोकल एसटीडी और रोमिंग में भी किए जा सकते हैं। साथ ही हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स एयरटेल विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी और एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन स्कीम का फायदा भी ले सकते हैं। कंपनी इस प्लान को फ्री ऐड ऑन कनेक्शन बैनेफिट्स के साथ पेश कर रही है। ऐड ऑन कनेक्शन स्कीम में यूजर्स अपने प्राइम प्लान पर चाइल्ड एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं और इसके बदले सिर्फ 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा। ऐड ऑन कनेक्शन में शामिल किया गया यूजर 649 रुपए के प्लान पर मिलने वाले सभी फायदे ले सकेगा।

वोडाफोन का 399 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

वोडाफोन का 399 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और 20 जीबी डेटा मिल रहा है। बता दें कि पहले ये प्लान 10 जीबी डेटा के साथ आता था। इसके अलावा ये प्लान डेटा रोल ऑवर स्कीम के साथ आता है, जिसमें यूजर्स 200 जीबी तक अनयूज्ड डेटा आगे ले जा सकते हैं। यानी किसी महीने कम इंटरनेट इस्तेमाल करने पर बचे हुए डेटा को आगे ले जाया जा सकता है। इसके अलावा वोडाफोन ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, लेकिन कंपनी इस प्लान पर फअरी एसएमएस नहीं दे रही है।

आइडिया का 389 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

आइडिया का 389 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

389 रुपए के पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को इस प्लान में यूजर को 20 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 3000 एसएमएस मिलते हैं।

बीएसएनएल का 799 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

बीएसएनएल का 799 रुपए का पोस्टपेड प्लान-

बीएसएनएल ने ज्यादा डेटा फायदे के लिए 399 रुपए के अलावा 799 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है। ये प्लान 60 जीबी डेटा के साथ आता है। दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल मिलते हैं जो अब रोमिंग में भी उपलब्ध हैं। इन प्लान का एक माइनस पॉइंट ये है कि ये एसएमएस बैनेफिट के साथ नहीं आते हैं। साथ ही बीएसएनएल अपने पोस्टपेड प्लान पर डेटा रोल ऑवर स्कीम ऑफर नहीं करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the last couple of months, BSNL, airtel, idea, vodafone has unveiled a couple of new postpaid plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X