दिल्ली एयरपोर्ट पर पॉवर बैंक हुआ ब्लास्ट, एक महिला हुई गिरफ्तार

By GizBot Bureau
|

एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जाती है। सुरक्षा कर्मी इस बात का ध्यान रखते हैं कि एयरपोर्ट में किसी भी तरह की वारदात को अंजाम ना दिया जा सके। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट का एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया। बता दें, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 55 वर्षीय महिला को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि महिला को पावर बैंक से हुए धमाके के बाद गिरफ्तार किया गया। एयरपोर्ट पर उस समय आपाधापी की स्थिति बन गई जब महिला ने पावर बैंक को दीवार पर मार दिया। इससे बाकी लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 
दिल्ली एयरपोर्ट पर पॉवर बैंक हुआ ब्लास्ट, एक महिला हुई गिरफ्तार

क्या था पूरा मामला

दरअसल एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान एक महिला भी वहां मौजूद थी। महिला की जब चेक-इन की बारी आई तो सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला को अपने लगेज से पावर बैंक निकालने को कहा गया। जिस बात से महिला को गुस्सा आ गया। महिला ने काफी हल्ला गुल्ला भी किया। इसी बहस के दौरान महिला ने गुस्से में पॉवर बैंक को निकाल कर दीवार पर मार दिया। दीवार पर टकराते ही पॉवर बैंक फट गया और जोर का धमाका हो गया जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। एयरपोर्ट पर अफरातफरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एयरपोर्ट से गिरफ्तारी किये जाने के कुछ समय बाद महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 

कौन थी वह महिला

पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का नाम मालविका तिवारी है। सुत्रों से पता चला है कि महिला पेशे से एक अभिनेत्री हैं। एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक मालविका दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी की निवासी हैं। मालविका स्पाइस जेट की फ्लाइट से धर्मशाला जाने के लिए डोमेस्टिक टर्मिनल पर सुबह लगभग 10.35 बजे पहुंची हुईं थी। इसके बाद लगेज को स्कैन किया गया तो उसमें पॉवर बैंक था।

सुरक्षा कर्मियों ने पावर बैंक को लगेज से बाहर निकालने के लिए कहा, इतने में ही महिला को गुस्सा आया और उसने पॉवर बैंक निकालकर दीवार पर पटक दिया। दीवार पर लगते ही पावर बैंक में जोर से ब्लास्ट हो गया। सहायक आईजी, सीआईएसएफ, हेमेंद्र सिंह ने कहा कि हवाईअड्डे जैसी जगह पर यात्रियों की सुरक्षा के समय कोई भी चान्स नहीं लिया जा सकता। अधिकारी के अनुसार मालविका पावर बैंक को लगेज में ही रखना चाहती थीं। जिस वजह से वह सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगी थी। पावर बैंक दीवार पर पटकने और उसमें ब्लास्ट होने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 (किसी की जान को खतरे में डालना) और 285 (ज्वलनशील पदार्थ रखने) के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि महिला पर जमानती धाराए होने की वजह से जल्दी ही बेल मिल गई।

 
Best Mobiles in India

English summary
Delhi Police arrested the 55-year-old woman from Indira Gandhi Airport on Tuesday. It is being told that the woman was arrested after the power bank explosion. At the airport, there was a situation of catastrophe when the woman killed the power bank on the wall. The rest of the people also faced problems.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X