फोन का इन्तजार नहीं, यहां हो रही है OnePlus 5T की प्री-बुकिंग

By Agrahi
|
Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस ने फिलहाल अपने स्मार्टफोन वनप्लस 5T के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालांकि फोन को कई लीक्स और रुमर्स रिपोर्ट्स में देखा गया है. GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चाइनीज़ रिटेलर वेबसाइट OppoMart पर फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं.

Xiaomi Mi 5X का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 1 नवम्बर से होगी सेलXiaomi Mi 5X का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 1 नवम्बर से होगी सेल

फोन का इन्तजार नहीं, यहां हो रही है OnePlus 5T की प्री-बुकिंग

इस वेबसाइट पर OnePlus की इस लिस्टिंग में न केवल फोन कीमत देखी जा सकती है बल्कि फोन के स्पेसिफिकेशन शीट देखी जा सकती है. इस साईट पर फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू कर दी गए हैं, लेकिन यह कितना सही है यह कहा नहीं जा सकता है.

Oppo F5 के तीन वैरिएंट कन्फर्म, F5, F5 6GB और F5 YouthOppo F5 के तीन वैरिएंट कन्फर्म, F5, F5 6GB और F5 Youth

Oppomart रिटेल साईट के अनुसार फोन के स्पेसिफिकेशन कुछ इस तरह हैं-

AMOLED डिस्प्ले

AMOLED डिस्प्ले

AMOLED डिस्प्ले

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835

रिटेल वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो की 2.4GHz क्वाड कोर CPU के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में सुपीरियर ग्राफ़िक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए adreno 540GPU भी होगा.

डूअल कैमरा सेटअप

डूअल कैमरा सेटअप

वनप्लस 5टी स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है. इस फोन में 20 मेगापिक्सल+16मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, यह शॉट लेते हुए एक साथ कम करते हैं. RGB सेंसर कलर कैप्चर करते हैं जबकि मोनोक्रोम सेंसर हायर कॉन्ट्रास्ट, ज्यादा लाइट आदि का ध्यान रखता है.

डैश क्विक चार्ज

डैश क्विक चार्ज

यह फोन डैश चार्ज के साथ आएगा, जिसकी मदद से केवल 30 मिनट में फोन को काफी चार्ज मिल जाएगा. इसका डैश चार्ज वीडियो स्ट्रीमिंग, ग्राफ़िक्स और इंटेंसिव गेम्स के दौरान भी फोन को समान पॉवर देता है.

बेस्ट इन स्टोरेज

बेस्ट इन स्टोरेज

इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में UFS 2.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 64जीबी/128जीबी इंटरनल फ़्लैश मैमोरी होगी. साथ ही यह स्मार्टफोन 6जीबी की रैम के साथ आएगा, जो इस फोन को एक शानदार मल्टीटास्कर बनाते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Pre-order for OnePlus 5T is already open at about Rs. 35,800. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X