Honor 7X की कीमत 1000 रुपए घटी और खूबियां बढ़ी

By Devesh
|

इसी साल के शुरुआत में हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने अपना सब ब्रांड ऑनर 7X स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था। यह कंपनी का पहला फेस अनलॉक और AR lens फीचर के साथ आने वाले स्मार्टफोन था। अब कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। Honor 7X के लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 12,999 रुपए थी। वहीं अब कंपनी ने इस फोन के दोनों वेरिएंट में 1,000 रुपए की कटौती की है। ऑनर 7X के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 11,999 रुपये हो गई है। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 14,999 रुपये हो गई है। इसे आप अमेजन इंडिया के एक्सक्लूसिव ऑफर के तौर पर खरीद सकते हैं।

Honor 7X की कीमत 1000 रुपए घटी और खूबियां बढ़ी

ऑनर कंपनी ने दाम के अलावा इस स्मार्टफोन के फीचर्स में भी कई बदलाव किए हैं। इस फोन को एक नए रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन में कई बदलाव किए हैं। इस स्मार्टफोन में अब यूजर को गेमिंग मोड मिलेगा। इसके अलावा अब इस फोन में लॉक नेविगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट शामिल हैं। आपको बता दें कि इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करके फेस अनलॉक फीचर दिया गया था।

फोन में 5.93 इंच की 2160X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन FHD+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। Honor 7X स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर किरिन 659 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Honor 7X फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गई है।

इस फोन के कैमरे की बात करें तो Honor 7X में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का हो गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ इंफोर्मेशन कैप्चर कर बोकेह इफेक्ट क्रिएट करने में मदद करेगा। फोन के फ्रंट औऱ डुअल कैमरा के लिए पोर्टरेट मोड दिया है। फोन में जेंडर ब्यूटी मोड दिया है। कैमरा के साथ फोन में फनी इफेक्ट और गेस्चर ट्रिगर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
At the time of launch of Honor 7X, it was priced at Rs. 12,999. At the same time, the company has made a reduction of Rs 1,000 in both variants of this phone. The 32 GB variant of Honor 7X now costs Rs 11,999. At the same time, the price of the 64 GB variant has now become Rs 14,999. You can buy it as an Amazon India Exclusive Offer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X