कोरोना वायरस का पबजी पर भी पड़ा असर, अब निराश हो जाएंगे गेमर्स

|

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रखा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर दिया है। इस वायरस की वजह से लोगों ने अपने घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। अब इस वायरस की वजह से पबजी खेलने वाले लोगों के लिए भी टेंशन बढ़ जाएगा क्योंकि पबजी पर भी अब कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है।

कोरोना वायरस का पबजी पर भी पड़ा असर, अब निराश हो जाएंगे गेमर्स

दरअसल, Tencent and PUBG Corporation ने कोरोना वायरस की वजह से ऐलान किया है कि अब पबजी मोबाइल प्रो लीग को ऑनलाइन कंप्टीशन में बदल दिया गया है। इसका मतलब है कि अभी तक जो इस इवेंट के लिए ऑन ग्राउंड इवेंट होते थे, अब वो नहीं होंगे। कंपनी ने इस मामले में अपना एक बयान दिया है कि हमारी प्राथमिकता प्लेयर्स और स्टॉफ का स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा पहले है। पबजी की कंपनी ने फैसला लिया है कि PUBG Mobile Pro League South Asia 2020 को अब ऑनलाइन इवेंट के तहत आयोजित किया जाएगा।

पबजी का ऑनग्राउंट इवेंट हुआ रद्द

पबजी खेलने वाले ध्यान दें कि ये इवेंट 19 मार्च से शुरू किया जाएगा। अब इसके लिए ऑन ग्राउंड इवेंट को कैंसल करने के बाद इसको फैन्स देखने के लिए एकत्रित नहीं हो पाएंगे लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए इसे लाइव देखा जा सकता है। अगर आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप पबजी इंडिया की फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

पबजी के इवेंट में ऑनग्राउंड इवेंट को कैंसल करने के बाद अब टेनसेंट कंपनी भी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई जो कोरोना वायरस की वजह से ऑन ग्राउंड इवेंट्स को रद्द कर रही है और ऑनलाइन इवेंट कर रही है। हाल ही में फेसबुक के F8 इवेंट को भी कैंसल किया गया था और गूगल का I/0 2020 इवेंट भी कैंसल किया गया था।

कोरोना का असर

इनके अलावा कई स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने फोन्स की लॉन्चिंग इवेंट्स को कैंसल कर दिया है। उन इवेंट्स में सबसे बड़ा इवेंट इस साल होने वाला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2020 था। इसके अलावा Realme X50 5G को भी ऑनलाइन लॉन्च किया गया। वहीं Realme 6 Series को भी अभी हाल ही में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इंडिया में लॉन्च किया गया है। शाओमी कंपनी ने भी 31 मार्च तक किसी भी तरह के इवेंट का आयोजन ना करने का ऐलान किया है। इस वजह से 12 मार्च को कंपनी ने अपना Redmi Note 9 Series का ऑन ग्राउंड इवेंट रद्द करके इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रखा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर दिया है। इस वायरस की वजह से लोगों ने अपने घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। अब इस वायरस की वजह से पबजी खेलने वाले लोगों के लिए भी टेंशन बढ़ जाएगा क्योंकि पबजी पर भी अब कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X