PUBG Mobile ने हैकर्स और चीटर्स को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी

|

PUBG Mobile गेम के डेवलपर ने प्लेयर्स के लिए बैन को लेकर एक पत्र लिखा है। डेवलपर्स ने अपने लैटर के चलते फैन्स को हैकिंग और बैन के बारें में काफी कुछ बताया है। वहीं, फैन्स के कुछ खास सवालों के जवाब भी दिए हैं। डेवलपर्स ने अपने लैटर से साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि हम अपने चीट और हैकिंग डिटेक्शन सिस्टम में लगातार सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम कामयाब भी होंगे। कंपनी ने बताया कि सिस्टम में सुधार करने से चीटिंग और हैकिंग करने वाले प्लेयर्स को पकड़ पाना और बैन करना भी काफी आसान हो गया है।

PUBG Mobile ने हैकर्स और चीटर्स को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी

कंपनी की गेम सिक्योरिटी टीम

कंपनी ने साफ किया कि उनके पास हैकिंग और चीटिंग को रोकने के लिए काफी अच्छी गेम सिक्योरिटी टीम है जो हैकर्स और चीटर्स को ढूंढने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करती रहती है। जहां किसी प्लेयर पर शक होता है तो उसे तुरंत ही बैन कर दिया जाता है। सिक्योरिटी टीम प्लेयर्स के खिलाफ आने वाली हैकिंग रिपोर्ट्स को भी अच्छे से रिव्यू करती है और दोषी साबित होने पर प्लेयर को बैन कर दिया जाता है।

इसी के साथ डेवलपर्स ने बताया कि हम प्लेयर्स को आश्वस्त करते हैं कि हम सभी ईमानदार प्लेयर्स को अच्छा और साफ सुथरा गेमिंग एक्सपीरिएंस देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बता दें, कंपनी ने कई अफवाहों की हकीकत भी सबके सामने रखी है, जिसमें गेम कंपनी को पैसे देने वाले हैकर्स और चीटर्स को बैन नहीं करती जैसी अफवाहें भी शामिल है।

कंपनी चीटिंग और हैकिंग को लेकर काफी गंभीर

कंपनी ने साफ किया कि वह हर चीटिंग और हैकिंग को लेकर काफी गंभीर है। बता दें, कंपनी ने गेम में सबसे ज्यादा पैसा लगाने वाले प्लेयर्स को बैन कर दिया है। एक अफवाह थी कि VIP हैक इस्तेमाल करने वाला प्लेयर्स कभी पकड़ा नहीं जाता है। इसका जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि ऐसा कोई भी चीट अभी तक नहीं बन पाया है, जो पकड़ा ना जा सके। कंपनी ने इस तरह की सभी अफवाहों को गलत बताया है।

यह भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने जारी की चीटर प्लेयर्स के बैन की नई लिस्ट, 10 साल के लिए गेम से हुए सस्पेंडयह भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने जारी की चीटर प्लेयर्स के बैन की नई लिस्ट, 10 साल के लिए गेम से हुए सस्पेंड

स्मार्टफोन्स की दुनिया में आने वाली तमाम अपडेट्स और नए स्मार्टफोन्स के बारे में जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। इसके अलावा आप भी तमाम टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली सभी हलचल को भी आप हमारे वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी तमाम ख़बरों को अपने मोबाइल में पा सकते हैं। आप हमारे हेलो अकाउंट के जरिए भी जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The developer of the PUBG Mobile game has written a letter regarding a ban for players. The developers have told the fans a lot about hacking and ban due to their letter. At the same time, some specific questions of fans have also been answered. The developers have made it clear from their letter that we are constantly trying to improve our cheat and hacking detection system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X