14 साल के विगनेश ने बनाई नई सोशल नेटवर्किंग साइट जीटाकनेक्‍ट

|
14 साल के विगनेश ने बनाई नई सोशल नेटवर्किंग साइट जीटाकनेक्‍ट

पुणे में रहने वाले मात्र 14 साल के विगनेश सुंदराजन ने फेसबुक की तरह एक नई सोशल नेटवर्किंग साइट बना कर सबको हैरान कर दिया है। 8वीं क्‍लास में पढने वाले सुदराजन ने जीटा कनेक्‍ट डॉट को डॉट इन (Zettaconnect.co.in)  नाम की ऐसी साइट बनाई है जिसमें फेसबुक की तरह आप अपने दोस्‍त बना सकते हैं।

फेसबुक के निर्माता मार्क जुकबर्ग ने भी इसी तरह फेसबुक की शुरुआत की थी। अपनी साइट के बारे में जानकारी देते हुए विगनेश कहते है " मैने साइट को बनाने के लिए एचटीएमएल कोडिंग अपनी कंप्‍यूटर क्‍लास में सीखी अचानक मुझे फेसबुक की तरह एक साइट बनाने का आइडिया आया और 4 महिने की कड़ी मेहनत के बाद मैने यह साइट बना दी"

विगनेश ने जीटाकनेक्‍ट को 21 जनवरी को लांच किया था। विगनेश के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्‍ट को बनाने में उनकी मॉ ने पूरा सहयोग किया। फिलहाल विगनेश अपनी नई साइट को और अपग्रेड करने में लगे हुए हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X