अब Whatsapp पर मिलेगा ट्रेन का लाइव स्टेटस

By GizBot Bureau
|

ट्रेन से ट्रैवल करने के दौरान अपनी सहुलियत के हिसाब से हम टिकट तो पहले से ही करा लेते हैं। जिसके बाद हमारी नजर लगातार ट्रेन के स्‍टेटस पर रहती है। जिसके लिए हमें रेलवे काउंटर या ऑनलाइन से इसकी जानकारी मिलती है। रेलवे को लेकर आ रही कई शिकायतों के बाद अब रेलवे ने नया लाइव स्टेटस का ऐलान किया है। यह लाइव स्टेटस सीधे तौर पर आपको वॉट्सऐप पर मिलेगा। यानी कि हम आप घर बैठे ही ट्रेन का स्टेटस देख पाएंगे।

 
अब Whatsapp पर मिलेगा ट्रेन का लाइव स्टेटस

अब आपको ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 10 सेकंड में आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस उसी वॉट्सऐप ग्रुप में मिल जाएगा। इसके लिए आपको वॉट्सऐप पर केवल ट्रेन का नंबर डालना होगा, जिसके कुछ ही देर में ट्रेन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। आपको अपने फोन से 7349389104 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद कुछ देर में आपको जानकारी मिल जाएगी।

 

आपको इसमें ट्रेन के डिपार्चर से लेकर उसके स्टेशन के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। अब आप किसी भी ट्रेन का नंबर इस नंबर पर सेंड कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आपका मैसेज सर्वर पर तब तक नहीं पहुंचेगा जब तक डबल टिक न हो जाए। कभी-कभी सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने से ऐसा हो सकता है। इसलिए आपको रिस्पॉंस नहीं मिलेगा, ऐसे डबल टिक का ध्‍यान

पश्चिमी रेलवे के वरिष्ठ डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर आरती सिंह परीर ने कहा कि आम यात्रियों को ट्रेनों की चलती स्थिति के बारे में अपडेट के लिए रेलवे ने इस नंबर को लॉन्च किया है। "हमारा प्रयास यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह यात्रियों के लिए एक बहुत उपयोगी सुविधा है और उन्होंने इसकी सराहना की है।" उन्‍होंने कहा कि यह सेवा केंद्रीकृत है और यह स्थानीय स्तर पर नहीं की जा रही है। हम सभी ने राष्ट्रीय ट्रेन जांच प्रणाली के बारे में सुना है और इसकी सेवाएं केंद्रीकृत हैं। यह एक सिस्टम जेनरेटेड सेवा सैन्स मैनुअल हस्तक्षेप है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Railway has launched a WhatsApp number i.e. 7349389104 through which passengers can know current running status of trains.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X