जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए Railway ने लॉन्च किया ऐप

|

भारतीय रेलवे ने एक मोबाइल ऐप पेश किया है, जिसमें यात्री नॉन रिजर्व यानी जनरल टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। इस ऐप का नाम utsonmobile है, जिसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने बनाया है। टिकट बुकिंग के अलावा इस ऐप पर टिकट कैंसिल, प्लेटफॉर्म टिकट, वॉलेट से पेमेंट और बुकिंग हिस्ट्री जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।utsonmobile ऐप पूरी तरह से फ्री ऐप है और एंड्रॉइड व विंडोज फोन के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए Railway ने लॉन्च किया ऐप

utsonmobile ऐप के जरिए यात्री मोबाइल से जनरल टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं। बुकिंग के साथ इस ऐप के जरिए जनरल टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है। इस ऐप में यूजर्स को पेमेंट वॉलेट मिलेगा, जिसमें पैसे डालकर उन पैसों का इस्तेमाल टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है। अटसनमोबाइल ऐप यूजर प्रोफाइल को मैनटेन करने की भी सुविधा देता है। साथ ही इस ऐप बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकती है।

अटसन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर, शहर, रेल की डिफ़ॉल्ट बुकिंग टाइप, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और अक्सर यात्रा करने वाले रूट की जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आर-वॉलिट (R-Wallet) अपने आप जीरो बैलेंस पर खुल जाएगा।

ऐप यूजर्स को वॉलेट के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। वॉलेट में पैसे रखकर यात्री बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए ही टिकट बुक करा सकते हैं। वॉलेट रिचार्ज कराने की सुविधा रेलवे स्टेशनों के UTS (अनारक्षित टिकट सिस्टम) काउंटर या https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है।

बता दें कि इस ऐप में एडवांस बुकिंग जैसा कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है, क्योंकि इस ऐप को नॉन रिजर्व टिकट की बुकिंग के लिए बनाया गया है। रिजर्वेशन टिकट की तरह जनरल टिकट भी मोबाइल पर मिलेगा और टिकट की हार्ड कॉपी रखना जरूरी नहीं होगा। इस टिकट को ऐप पर शो टिकट ऑप्शन पर कभी भी देखा जा सकेगा।

एंड्रॉइड फोन यूजर्स utsonmobile ऐप को गूगल प्लेस्टोर और विंडोज फोन यूजर्स इसे विंडोज स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Railways launched utsonmobile mobile app to book unreserved tickets, alongwith that you can buy plateform ticket and pay by railway wallet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X