इन साइटों से राखी भेजिए ओवर नाइट

|

वर्षो से लड़कियां और महिलाएं रक्षा बंधन से पहले राखी खरीदने के लिए बाजार जाती रही हैं। अब ई-कॉमर्स का युग है और कई वेबसाइटों ने आकर्षक राखियां लांच की हैं, जिसने राखी खरीदना काफी आसान बना दिया है। जबोंग डॉट कॉम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा ने कहा, "ऑनलाइन खरीदारी से समय की बचत होने लगी है और राखी भेजने के लिए डाक घरों के सामने कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता है। साथ ही यह एक शानदार अनुभव भी होता है। सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, "ऑनलाइन स्टोर काफी उम्दा उपहार और राखी पेश कर रहे हैं।"

 

वेबसाइटों पर ये राखियां कम से कम 50 रुपये तक में खरीदी जा सकती हैं। उद्योग संघ एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऑनलाइन रिटेल उद्योग 2015 तक 7,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा। हालांकि अलग-अलग क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन रिटेल उद्योग का अनुमान लगाना कठिन है। जबोंग के अलावा अमेजन, हाई5स्टोर डॉट कॉम, गिफ्टजोजो डॉट कॉम और गिफ्टमेट डॉट कॉम जैसे पोर्टल भी राखी पेश कर रहे हैं। और देश में किसी भी जगह तथा दुनिया भर में इसकी आपूर्ति कर रहे हैं।

Indiatimes Rakhi Shopping

Indiatimes Rakhi Shopping

इंडियाटाइम्‍स राखी शॉपिंग
इंडियाटाइम्‍स की इस साइट में ढेरों राखियों के साथ कई दूसरे गिफ्ट हैंपर भी दिए गए हैं।

Rakhi India

Rakhi India

राखी इंडिया
राखी इंडिया में आप अपनी पसंद की राखी सलेक्‍ट करने के बाद कई दूसरे राखी गिफ्ट भी एक दूसरे को भेज सकते हैं।

OnlineRakhiStore.com

OnlineRakhiStore.com

ऑनलाइन राखीस्‍टोर डॉट कॉम
ऑनलाइन राखीस्‍टोर डॉट कॉम में राखी की थाली को आप न सिर्फ भारत बल्‍कि विदेश में रह रहे भाइयों तक भी पहुंचा सकते हैं।

VirtualRakhi.com
 

VirtualRakhi.com

वर्चुअल राखी डॉट कॉम
वचुर्अल राखी डॉट कॉम में राखी के अलावा ग्रीटिंग कार्ड के ढेरों कलेक्‍शन दिए गए हैं।

Rakhi Sale

Rakhi Sale

राखी सेल
राखी सेल में न सिर्फ ढेरों वैरायटी की राखियां आपको मिलेगी बल्‍कि इन्‍हें भारत और दूसरे देशों में आप भेज भी सकते हैं।

Indian Gifts Portal

Indian Gifts Portal

इंडियन गिफ्ट पोर्टल
अपनी बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इंडियन गिफ्ट पोर्टल में लॉगइन कीजिए।

India Gift Center

India Gift Center

इंडियन गिफ्ट सेंटर
इंडियन गिफ्ट सेंटर में राखी के साथ आर्चीज कार्ड और दूसरे गिफ्ट हैंपर दिए गए हैं।

The Holiday Spot Rakhi!

The Holiday Spot Rakhi!

द हॉलिडे स्‍पॉट राखी में गूडीज़, रेसिपी, वॉलपेपर, ई-ग्रीटिंग दी गई हैं जिन्‍हें आप अपनी बहन को भेज सकते हैं।

अमेजन इंडिया के कैटेगरी लीड (जीवनशैली) विकास पुरोहित ने कहा, "ग्राहकों को अब यह चिंता नहीं करने की जरूरत है कि अपने प्रियजनों के लिए अच्छा उपहार कैसे खरीदें और इसे दूर-दराज क्षेत्रों में कैसे भेजें। हाई5स्टोर डॉट कॉम तथा फैबफर्निश डॉट कॉम जैसे पोर्टल राखी के साथ उपहार, मिठाई और टीका जैसे संपूर्ण पैकेज भी पेश कर रहे हैं।

हाई5स्टोर डॉट कॉम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विनेश कुमार कुन्हीरमन ने कहा, "शहरों में रहने वाले लोगों को कई बार पड़ोस के ब्लॉक में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां जाने की भी फुर्सत नहीं मिल पाती है। ऐसे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन स्टोरों पर ही राखी खरीदना पसंद कर रहे हैं।

 
English summary
Send Rakhis online to India on the occasion of Raksha Bandhan. Choose from a wide range of designer rakhis for your brother online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X