Razer गेमिंग मोबाइल का गोल्ड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Neha
|
बजट 2018 : क्‍या है आपकी राय

पॉपुलर गेमिंग हार्डवेयर कंपनी Razer ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Razer phone लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन को स्मार्टफोन पर गेमिंग के शौकीन यूजर्स को ध्यान रखते हुए डिजाइन किया था। अब कंपनी इस गेमिंग फोन के नए और दमदार एडिशन के साथ आई है।

कंपनी ने रेज़र फोन का 2018 गोल्ड एडिशन पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल अपने चीन में नए साल के मौके पर लॉन्च किया है, जो 16 फरवरी को होता है। कंपनी ने रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन को गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Razer गेमिंग मोबाइल का गोल्ड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन की कीमत और उपलब्धता-

कंपनी ने रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन को 699.99 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपए में पेश किया है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कलर वेरिएंट के अलावा इस 2018 गोल्ड एडिशन के फीचर्स और स्पेक्स इस फोन के स्टेंडर्ड एडिशन वाले ही हैं, जिसे कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था। फिलहाल Razer phone चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन के फीचर्स और स्पेक्स-

Oppo F5 का Sidharth लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सOppo F5 का Sidharth लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन में 5.72 इंच की IGZO LCD अल्ट्रा मोशन QHD डिसप्ले दी है, जो 1440x2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन का स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में Dolby ATMOS और THX सर्टिफिकेशन के साथ स्पीकर्स दिए हैं।

Razer गेमिंग मोबाइल का गोल्ड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मूद परफॉर्मेंस के लिए रेज़र फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर दिया है। ये फोन 8जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन को एंड्रॉइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा।

बिना एक्सट्रा चार्ज Airtel इन प्लान्स पर दे रहा है डबल फायदाबिना एक्सट्रा चार्ज Airtel इन प्लान्स पर दे रहा है डबल फायदा

पावर बैकअप के लिए रेज़र के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो f1.75 वाइड एंगल लेंस, 2x टेलीफोटो जूम और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है, जो f2.0 वाइड एंगल के साथ आता है।

डुअल सिमकार्ड स्लॉट के साथ आने वाले रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, NFC, 4G, और 3G ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Razer company ne apne pahle gaming smartphone Razer Phone ka 2018 Gold Edition launch kar diya hai. iski kimat 45,000 rs hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X