8.30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ थिनबुक 1430पी लैपटॉप लॉन्च

By Neha
|

आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी मैनुफैक्चरिंग कंपनी आरडीपी ने सोमवार को एक नया लैपटॉप थिनबुक 1430पी लॉन्च कर दिया है। जैसा कि इस लैपटॉप के नाम से ही पता चल रहा है कि ये लैपटॉप कंपनी ने थिन और लाइट वैट लैपटॉप कैटेगिरी में पेश किया है। खास फीचर्स की लिस्ट में इस फोन की बैटरी को रखा जा सकता है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 10,000 एमएएच की बैटरी दी है। आरडीपी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद इस लैपटॉप की बैटरी 8.30 घंटे तक चलती है। ये डिवाइस देखने में बेहद पतला और हल्का है। इसका वजन करीब 1.36 किलोग्राम है।

8.30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ थिनबुक 1430पी लैपटॉप लॉन्च

आरडीपी थिनबुक 1430पी लैपटॉप में विंडोज 10 प्रो ओएस प्रीलोडेड है। कंपनी के मुताबिक इस लैपटॉप में 1430पी में इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8350 प्रोसेसर दिया गया है। ये लैपटॉप दो जीबी रैम के साथ आता है। डेटा के लिए फोन में 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सरकार ने लॉन्च किया ऐप, अब घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड, चैक करें पीएफ बैलेंससरकार ने लॉन्च किया ऐप, अब घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड, चैक करें पीएफ बैलेंस

आरडीपी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम रेडलापल्ली ने कहा कि विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम कॉर्पोरेट प्रयोक्ताओं को अपनी विशिष्ट कार्यात्मक जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाता है और एप्लिकेशंस के साथ रोजाना काम करने वाले उनके कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाता है।

ऑगमेंटेड रिएलिटी के हैं दीवाने तो अभी डाउनलोड करें ये 5 फ्री गेम्स ऐपऑगमेंटेड रिएलिटी के हैं दीवाने तो अभी डाउनलोड करें ये 5 फ्री गेम्स ऐप

इसके साथ ही इस पर ब्राउसर आधारित प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशंस जैसे ईआरपी/सीआरएम का भी सहजता से प्रयोग कर सकते हैं। इस डिवाइस के साथ कई सुरक्षा नीतियों की तैनाती की जा सकती है, जो सिर्फ उन्हीं डिवाइसों पर संभव है, जिसमें 'विंडोज 10 प्रो' ओएस लगा हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
RDP ThinBook 1430p Windows Laptop launched with 10000 mAh battery. More detail hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X