नया 4G स्मार्टफोन Reach Allure Secure लॉन्च, कीमत 4,999 रुपए

By Agrahi
|

स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों 4जी सपोर्ट फोन्स की बहार सी है। कम से कम कीमत से लेकर अधिक से अधिक रेंज में आपको 4जी स्मार्टफोन मिलेंगे। कई छोटी-बड़ी नई कंपनियां भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4जी सपोर्ट जरुर दे रही हैं। बजट सेगमेंट में ऑनर और श्याओमी का काफी दबदबा है, हालांकि कई भारतीय कंपनियां भी कम कीमत एक से एक फोन पेश कर रही हैं।

एयरटेल के इस नए पैक में मिल रहा है 50जीबी डाटाएयरटेल के इस नए पैक में मिल रहा है 50जीबी डाटा

नया 4G स्मार्टफोन Reach Allure Secure लॉन्च, कीमत 4,999 रुपए

इंटेक्स, माइक्रोमैक्स, Xolo के बाद अब भारत की स्मार्टफोन कंपनी Reach Mobiles ने भी नया बजट स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह नया फोन है Reach Allure Secure। इस फोन की कीमत 4,499 रुपए है। यह हैंडसेट 13 अक्टूबर से Shopclues के जरिए सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

यह नया स्मार्टफोन Shopclues पर पहले से ही Resgiter Now के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। आज रजिस्टर करने पर फोन पर 100 रुपए का ऑफ भी मिलेगा।

10.1 इंच की डिस्प्ले के साथ Honor Waterplay tab लॉन्च10.1 इंच की डिस्प्ले के साथ Honor Waterplay tab लॉन्च

Reach Allure Secure के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेसोल्यूशन 854*480 पिक्सल है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर SC9832A प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को 32जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो पर मिल रहा है 7000 रुपए का डिस्‍काउंटसैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो पर मिल रहा है 7000 रुपए का डिस्‍काउंट

कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जिसके साथ LED फ़्लैश मौजूद है। फ्रंट में भी यह फोन 8 मेगापिक्सल के सेल्फी फोन के साथ आता है। इस फोन की खास बात है कि यह एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोन की बैटरी 2,500mAh की है। फोन में डूअल सिम, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और FM रेडियो ऑप्शन भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reach Allure Secure smartphone with 8MP selfie camera, Android Nougat launched. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X