सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल फोन को मिलें बेहद नेगेटिव रिव्यू, आप भी पढ़ें

|

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चाओं में हैं और एक बार फिर से यह स्मार्टफोन चर्चा का विषय बन गया है। स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नेगेटिव पोस्ट साझा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की भी मानें तो ये स्मार्टफोन कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम साबित हुआ।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल फोन को मिलें बेहद नेगेटिव रिव्यू, आप भी पढ़ें

Galaxy Fold के रिव्यू

जानकारी हो कि सैमसंग कंपनी ने Galaxy S सीरिज की 10 एनिवर्सरी पर इस फोन को पेश किया था. इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को में हुए खास इवेंट अनपैक्ड में S10 सीरिज के अन्य तीन स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया था। जिनमें Galaxy S10, Galaxy S10e और Galaxy S10+ स्मार्टफोन शामिल थे। बता दें कि गैलेक्सी फोल्ड की पहली झलक पिछले साल दिसंबर में ही सामने आ गई थी और अब 26 अप्रैल से फोल्डेबल स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए दस्तक देने वाला था।

यह भी पढ़ें:- Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 2 डिस्प्ले, 6 कैमरों और 12 जीबी रैम से लैसयह भी पढ़ें:- Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 2 डिस्प्ले, 6 कैमरों और 12 जीबी रैम से लैस

कंपनी ने फोन की बिक्री से पहले पब्लिकेशन्स के पास रिव्यू यूनिट को भेजा था। जहां उन्हें फोन को लेकर नेगेटिव रिव्यू मिले. Bloomberg, CNBC, The Verge ने भी अपनी रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन को लेकर नाकारात्मक खबरें पब्लिश की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन दो दिन के बाद इस्तेमाल करने की स्थिति में नहीं रहा। स्मार्टफोन के टूटने की खबरें भी सुर्खियों में है. वहीं, एक टेक यूट्यूबर के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में स्क्रीन गार्ड की तरह एक पतली सी लेयर है जिसको हटाने पर स्मार्टफोन की डिस्प्ले ब्लैक आउट हो गई। यूट्यूबर ने अपने दर्शकों से इस लेयर को न हटाने की अपील की।

गैलेक्सी फोल्ड के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दी गई है जिसमें एक अंदर की तरफ है और दूसरी बाहर की तरफ. इस फोन को फोल्ड करने पर यह स्मार्टफोन की तरह काम करता है और अनफोल्ड होने पर आप इसका टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन के बाहर की तरफ 4.6-inch HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है. जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।

वहीं, दूसरी डिस्प्ले 7.3-inch QXGA+ Dynamic AMOLED है. इसके अलावा इस फोन में 7nm Qualcomm Snapdragon 855 octa-core SoC का सिस्टम शामिल है. जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है। वहीं इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन नहीं है। इसके अलावा इस फोन में 7nm Qualcomm Snapdragon 855 octa-core SoC का सिस्टम शामिल है और फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरा दिए गए हैं. अगर कीमत की बात करें तो भारतीय रुपए में इस फोन की यह कीमत 1,41,500 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung's foldable smartphones have been in discussions since the past and once again this has become the subject of smartphone discussion. Users on smartphone are sharing negative posts on social media platforms Twitter. Even the media reports, the smartphone is proving to be unsuccessful in meeting the company's expectations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X