Realme पॉवरबैंक की होगी पहली सेल, 10,000 एमएएच बैटरी और बहुत कुछ

|

Realme कंपनी का पॉवरबैंक अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको 21 जुलाई का इंतजार करना पड़ेगा। इस पॉवरबैंक को काफी सारे खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और realme.com पर की जाएगी।

21 जून को होगी पहली सेल

21 जून को होगी पहली सेल

इस पॉवरबैंक को 21 जून को दोपहर 12 बजे पहली बार फ्लैश सेल में पेश किया जाएगा। इस पॉवरबैंक की कीमत 1,999 रुपए में रखी है। आइए आपको इस नए रियलमी पॉवरबैंक के तमाम फीचर्स के बारे में बताते हैं।

10,000 एमएएच की बैटरी

10,000 एमएएच की बैटरी

इस पॉवरबैंक में कंपनी ने 30 वॉट का Two-way Dart Charge सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा इस पॉवरबैंक के पॉवर की बात करें तो इसमें कंपनी ने 10,000 एमएएच बैटरी दी है। ये High-density Lithium-ion Polymer वाली बैटरी है। इस पॉवरबैंक में कंपनी ने मल्टीपल चार्जिंग सोल्यूशन भी दिए हैं।

दो पोर्ट वाला सपोर्ट

दो पोर्ट वाला सपोर्ट

इस पॉवरबैंक में दो आउटपुट पोर्ट्स दिए हैं। इस पॉवरबैंक में कंपनी ने एक यूएसबी ए और दूसरा यूएसबी-सी पोर्ट दिया है। इसका मतलब है कि इस पॉवरबैंक से आप टाइप सी चार्जिंग पोर्ट वाले फोन को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन के दूसरे पोर्ट के जरिए टाइप-ए चार्जिंग पोर्ट वाले फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।

15 लेयर की प्रोटेक्शन

15 लेयर की प्रोटेक्शन

Realme कंपनी के इस पॉवरबैंक में 15 लेयर की चार्जिंग प्रोटेक्शन भी कंपनी ने इस फोन में दिया है। इस फोन में कंपनी ने लो करंट मोड दिया है जो AloT डिवाइस के लिए बनाया गया है। इसके अलावा इस पॉवरबैंक में कंपनी ने कार्बन फाइबर टेक्चर का डिजाइन दिया है।

रियलमी के पॉवरबैंक की कीमत ज्यादा

रियलमी के पॉवरबैंक की कीमत ज्यादा

अब देखना होगा कि रियलमी कंपनी का ये नया पॉवरबैंक शाओमी और बाकी कंपनियों के पॉवरबैंक्स को कितनी टक्कर दे पाता है। इस पॉवरबैंक बैंक की कीमत हमें थोड़ी ज्यादा लग रही है क्योंकि शाओमी कंपनी का 10,000 एमएएच वाला पॉवरबैंक 1000 रुपए से भी कम कीमत में मिल जाता है लेकिन रियलमी कंपनी का ये पॉवरबैंक करीब 2,000 रुपए का है। ऐसे में इसकी कीमत से यूज़र्स को फोन खरीदने में काफी सोचना पड़ सकता है।

Realme का टैगलाइन

Realme का टैगलाइन

Realme Power Bank के टैगलाइन की बात करें तो कंपनी ने #DartToFullPower रखा है। अब देखना होगा कि आगे रियलमी के इस पॉवरबैंक को यूज़र्स कितना पसंद करते हैं और कितनी मात्रा में खरीदते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme 10000 mAh Power Bank First Sale will be on Flipkart on 21 July

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X