Realme 2 Pro के कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

|

Realme कंपनी ने अपने एक लोकप्रिय स्मार्टफोन Realme 2 Pro के दाम में कटौती की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमतों को कम किया है। इन कटौतियों के बाद Realme 2 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 11,990 रुपए में मिलेगा, जो पहले 12,490 रुपए में मिलता था।

Realme 2 Pro के कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को अब यूजर्स 13,990 रुपए में खरीद सकेंगे, जिसे पहले 14,490 रुपए में खरीदा जाता था। इस फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 15,990 रुपए हो गई है। जबकि पहले इस फोन की कीमत 16,490 रुपए थी। लिहाजा अब इन सभी स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Realme 2 Pro के दाम में कटौती

आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में पहले भी 1000 रुपए तक की कटौती की थी। हालांकि वो कटौती फ्लिपकार्ट सेल के दौरान की गई थी और वो सेल काफी कम समय के लिए ही थी। लिहाजा अब कंपनी ने अपने इन सभी स्मार्टफोन वेरिएंट में 500 रुपए की स्थाई छूट देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि किसी ई-कॉमर्स सेल के दौरान अगर कोई डिस्काउंट मिलेगा तो वो अतिरिक्ट डिस्काउंट होगा। रियलमी कंपनी को भारत में लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने कुछ अच्छे स्मार्टफोन की वजह से अपनी पहचान बना ली है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A20 इंडिया में लॉन्च, 12 अप्रैल से होगी बिक्रीयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A20 इंडिया में लॉन्च, 12 अप्रैल से होगी बिक्री

रियलमी के कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स में से एक रियलमी 2 प्रो है। इस स्मार्टफोन ने भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस स्मार्टफोन को काफी यूजर्स ने पसंद किया है। इस वजह से कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की रेट में कटौती करने का फैसला किया है। अगर आप इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं।

Realme 2 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस फोन के सभी वेरिएंट्स को स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.3 फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के स्क्रीन का रिज्यॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके अलावा कंपनी ने सेल्फी कैमरा का भी खासा ध्यान दिया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके साथ फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी 2.0 मोड फीचर से भी लैस है।

यह भी पढ़ें:- Tik-Tok बैन करने का कोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, कहा बच्चों पर पड़ा बुरा असरयह भी पढ़ें:- Tik-Tok बैन करने का कोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, कहा बच्चों पर पड़ा बुरा असर

इसके अलावा इस फोन में अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है। वहीं इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट दिया गया है। यह डुअल सिम सपोर्ट भी करता है। इसमें लाइट, डिस्टेंस सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सीलेरोमीटर जैसे फीचर्स भी हैं। इस फोन में 3500 mAh की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन में यूएसबी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे तमाम फीचर्स दिए हैं। Realme 2 Pro को तीन अलग-अलग रंग आइस लेक, ब्लू ओसियन और ब्लैक सी में लॉन्च किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has cut a price for its popular smartphone Realme 2 Pro. The company has reduced prices of all variants of this smartphone. After these deductions, Realme 2 Pro's Variants with 4 GB RAM and 64GB internal storage will now be available at Rs 11,990. Let's tell you about all the new prices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X