Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफर

|

ओप्पो का सब ब्रांड Realme काफी समय से चर्चा में है और खासतौर पर उसका नया फोन Realme 3 काफी चर्चित है। बताया जा रहा था कि कंपनी जल्द अपना Realme 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। बता दें, आखिरकार कंपनी ने अपना Realme 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफर

कंपनी ने स्मार्टफोन को कल यानि 4 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ कंपनी ने FREEFIRE गेम से साथ पार्टनरशिप की है। जिसे खेलने पर यूजर्स रियलमी 3 स्मार्टफोन जीत सकते हैं। बता दें, 31 मार्च 2019 तक आप इस गेम को खेलकर स्मार्टफोन जीत सकते हैं।

Realme 3 कीमत

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। फोन का बेस मॉडल 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 8999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 10999 रुपये है। स्मार्टफोन को

फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। Realme 3 स्मार्टफोन की बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी। वहीं, ग्राहक HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन के आइकॉनिक केस को भी लॉन्च किया है। जिसे 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन

Realme 3 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने हैंडसेट को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.3-inch की HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दी गई है। जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Realme 3 में MediaTek Helio P70 SoC को पेश किया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। स्मार्टफोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13MP+2MP के ड्यूल सेटअप के साथ आता है।

वहीं, Realme 3 का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें, फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ लॉन्च किया गया है। जो एंड्रॉयड पाई पर चलता है।Realme 3 स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। वहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has launched its Realme 3 smartphone. The company launched the smartphone yesterday i.e. on 4th March at an event held in New Delhi. With the launch of this smartphone, the company has partnered with the FreeFIRE game. On which play, users can win Realm of 3 smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X