Realme 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, खूबसूरत डिजाइन, क्वालिटी कैमरा और दमदार बैटरी से लैस

|

कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार आज दोपहर 12:30 बजे Realme 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने की। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को Speed Awakens टैगलाइन के साथ पेश किया था।

Realme 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

इवेंट की शुरुआत में माधव सेठ ने बताया कि रियलमी कंपनी भारत में अपना एक साल पूरा करने जा रही है। इस सालगिराह को 2 मई से 4 मई के बीच मनाया जाएगा। जिसके चलते ग्राहकों को भी काफी फायदा पहुंच सकता है। माधव ने बताया कि सभी को Realme 3 स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आया। इसी के चलते अब कंपनी ने Realme 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसमें नाइट्रो ब्लू, लाइटनिंग पर्पल, कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं। Realme 3 Pro को Le Mans- Inspired Speedway Design के साथ पेश किया गया है, जो फोन में Oblique Gradient Effect को पेश करता है। वहीं फोन में 82 लाइन कर्व मौजूद है, जो स्मार्टफोन को एक शानदार लुक देते हैं। स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो Realme 3 Pro को 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2340*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। वहीं, फोन में 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ काफी पतली बेजल दी गई है। फोन को कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

कैमरा सेटअप और फीचर्स

कैमरा सेटअप और फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो सोनी के IMX519 कैमरा लेंस से लैस है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन अल्ट्रा एचडी मोड, एआई ब्यूटिफिकेशन, एडवांस सेल्फी प्रो एल्गोरिद्म, बुके इफेक्ट, अल्ट्रा एचडी मोड, स्पीड शोट, नाइटस्कैप मोड, स्लो मोशन फोटोग्राफी मोड के साथ आता है।

प्रोसेसर और खास गेमिंग फीचर

प्रोसेसर और खास गेमिंग फीचर

बता दें, फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। जो एंड्रायड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है, जो माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में गेम खेलने पर यूजर्स को एक अलग एक्सपिरियंस मिलेगा, जो आजतक शायद इस सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में देखा नहीं गया होगा।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 Pro, 48 MP कैमरा और बड़ी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 Pro, 48 MP कैमरा और बड़ी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन में Qualumm Snapdragon 710 AIE चिपसेट यूजर्स को एक लैच फ्री एक्सपिरियंस देगा। Realme 3 Pro में जीपीयू के साथ Adreno 616 के साथ फास्टर ग्राफिक रेंडरिंग गेमिंग कैपेब्लिटि दी गई है। कंपनी ने इस बार वॉल्यूम पर ज्यादा फोकस किया है। जिसके चलते स्मार्टफोन में सुपर लिनियर के साथ स्मार्ट पॉवर एम्पिलिफायर दिया गया है। जो वॉल्यूम को दोगुना बढ़ाने का काम करता है।

बैटरी और स्टोरेज

बैटरी और स्टोरेज

बैटरी की बात करें तो फोन में 4045mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें, ग्राहकों को फोन के बॉक्स में 20W VOOC 3.0 चार्जर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन CABC मोड को भी सपोर्ट करता है।

रैम और स्टोरेज के हिसाब से स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 4 जीबी+64 जीबी और 6 जीबी+128 जीबी वैरिएंट उपलब्ध है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्मार्टफोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के बैक पर कंपनी के लोगो के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

जैसा कि आप जानते हैं कि स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दें, कंपनी के पहला वेरिएंट 4 जीबी+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसे 13,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के दूसरा वेरिएंट 6 जीबी+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जो 16,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस नए स्मार्टफोन को 29 अप्रैल,2019 को 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि ग्राहक स्मार्टफोन को नई दिल्ली के पैसेफिक माल के पॉप स्टोर से भी खरीद सकते हैं। जहां, 27 अप्रैल को 4.30pm बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी।

Best Mobiles in India

English summary
After waiting for several months, finally the Realme 3 Pro smartphone has been launched at 12:30 this afternoon. The launch event was started by the company's CEO Madhav Seth. Even before the launch, the company had introduced its smartphone with the Speed Awakens tagline. The camera, battery, design, display in it all are pretty cool. Let's know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X