Realme 3 की फ्लैश सेल एक बार फिर शुरू, खरीदना हो जल्दी करें...!

|

कुछ समय पहले ही Realme कंपनी ने अपने Realme 3 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। बता दें, स्मार्टफोन को लॉन्च करने के कंपनी ने पहली बार Realme 3 को 12 मार्च को सेल पर उपलब्ध कराया था। वहीं पहली सेल के बाद कंपनी ने आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि इस सेल में स्मार्टफोन के 2 लाख से अधिक स्मार्टफोन यूनिट बेचा गया है।

Realme 3 की फ्लैश सेल एक बार फिर शुरू, खरीदना हो जल्दी करें...!

अब कंपनी स्मार्टफोन को दूसरी बार 19 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। बता दें, कंपनी ने इस सेल को फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन ई-स्टोर के जरिए आयोजित करा रही है। यह तो सभी जानते हैं कि Realme कंपनी ने भारतीय बाजार में करीबन नौ महीने पहले ही कदम रखा है। ऐसे में कंपनी ने बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन को लॉन्च करके बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया है।

कीमत और ऑफर्स

Realme 3 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्ट किया गया है। इसका पहला वेरियंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। आज के सेल में इस फोन के लिए ऑफर्स की बाते करें तो Axis बैंक के Buzz क्रेडिट कार्ड खरीदारी करने पर यूजर्स को 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा।

वहीं इसके अलावा यूजर्स को 99 रुपए का एक बॉयबैक वैल्यू प्लान खरीदने का मौका होगा। इस प्लान के तहत फोन खरीदने के 8 महीने के अंदर इस स्मार्टफोन को यूजर्स किसी दूसरे रियलमी स्मार्टफोन के साथ बदल सकते हैं। इस एक्सचेंज में यूजर्स को 5,500 रुपए भी मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स इस फोन को खरीदने के साथ 399 रुपए में एक साल के लिए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी खरीद कर अपने फोन सुरक्षित बना सकते हैं।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ आता है। फोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन को 6.3-inch की HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इतना ही नहीं, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दी गई है। बता दें, फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफरयह भी पढ़ें:- Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ खास ऑफर

कैमरा की बात करें फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप (13MP+2MP) दिया गया है। फोन का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 3 में सेल्फी के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें, फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?

सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं, फोन में 4,230mAh की बैटरी शामिल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
For the first time Realme 3 was made available on sale on March 12. While presenting the data after the first Sale, the company said that more than 2 lakh smartphones units of smartphones have been sold in this cell. Now the company is making smartphones for the second time on March 19, which is today available for sale at 12 noon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X