Realme 5 और Realme 5 Pro के बाद अब लॉन्च होगा Realme 5s

|

चाइनीज़ कंपनी रियलमी ने अपने रियलमी 5 स्मार्टफोन के कुछ ही महीने पहले भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च किया था। अब ख़बरें आ रही हैं कि रियलमी, रियलमी 5 के नए वेरियंट पर काम कर रहा है जिसे Realme 5s नाम दिया गया है। ये रियलमी 5 का अपडेटेड वर्ज़न होगा। हाल ही में, RMX1925 मॉडल नंबर के साथ एक Realme स्मार्टफोन को भारत में BIS सर्टिफाई किया गया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है रियलमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Realme 5 और Realme 5 Pro के बाद अब लॉन्च होगा Realme 5s

अब आएगा Realme 5s

फिलहाल, रियलमी 5एस के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। बता दें कि Realme 5s को इंडिया में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड्स (BIS) और थाईलैंड में नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन्स कमिशन (NBTC) का सर्टिफिकेशन दिया गया है। ये सर्टिफिकेशन इस बात का संकेत देता है कि फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। BIS की लिस्टिंग में फोन के लिए सिर्फ RMX1925 मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है। इसे पिछले महीने ही सर्टिफाई किया गया था।

यह भी पढ़ें:- 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Realme X2 Proयह भी पढ़ें:- 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Realme X2 Pro

स्मार्टफोन की कोई भी लिस्टिंग रियलमी 5एस की स्पेसिफिकेशन्स को रिवील नहीं करती है। इंटरनेट पर फोन के रेंडर्स अभी तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन उम्मीद है कि इसमें रियलमी 5 की तुलना में नया प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी हो सकती है। जहां तक रियलमी 5 की बात है तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप को फीचर किया गया था और ये भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 10,000 रूपए की कीमत में इस स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।

रिलयमी 5 की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 5रियलमी 5

यह भी पढ़ें:- Realme के दुनियाभर में हुए 1.7 करोड़ स्मार्टफोन यूज़र्सयह भी पढ़ें:- Realme के दुनियाभर में हुए 1.7 करोड़ स्मार्टफोन यूज़र्स

इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्स्ल का है। इसके साथ इसमें दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है जबकि तीसरा पोरट्रेट लेंस (2 मेगापिक्सल) और चौथा मेकरो लेंस (2 मेगापिक्सल) के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है। जो एआई पोरट्रेट मोड के साथ आता है।

प्रोसेसर, बैटरी और कीमत

इस फोन के प्रोसेसर पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने ओक्टा कोर Snapdragon 665 प्रोसेसर शामिल किया है। इस फोन में कंपनी ने ColorOS 6 का सपोर्ट भी दिया है। कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने इसमें फायरप्रूफ सिस्टम के साथ-साथ कई फीचर्स दिए हैं, जिसकी वजह से इसकी बैटरी चार्जिंग के दौरान भी यूज़ करने पर गर्म नहीं होगी।

इस फोन को कंपनी ने दो शानदार Crystal Green और Sparkling Blue कलर वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट का है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। वहीं इसका तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme launched its Realme 5 smartphone in the Indian tech market just a few months ago. Now the news is coming that Reality is working on a new variant of Reality 5, which has been named Realme 5s. This will be the updated version of Reality 5. Recently, a Realme smartphone with RMX1925 model number has been BIS certified in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X