Realme 6 में मिला लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या-क्या होगा खास

|

Realme 6 को भारत में कुछ दिनोंं पहले ही लॉन्च किया गया था। अब इस फोन में अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस फोन को ओटीए अपडेट मिलना शुरू हो गया है। रियलमी के इस मॉडल में इस लेटेस्ट अपडेट के साथ आए मोबाइल का वर्ज़न नंबर RMX2001_11.B.27 है।

 
Realme 6 में मिला लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या-क्या होगा खास

इस अपडेट के साथ इस फोन में अप्रैल 2020 का सिक्योरिटी फीचर मिल रहा है। इसके अलावा इस नए अपडेट के साथ रियलमी 6 का कैमरा और कुछ सिस्टम भी पहले से बेहतर होंगे। ये एक ओटीए यानि ओवर द एयर अपडेट है, तो इस अपडेट को रियलमी 6 चलाने वाले यूज़र्स मैनुअली भी अपने फोन में अपडेट कर सकते हैं। ये नया अपडेट रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

इसका डाउनलोड साइज

इस नए अपडेट का साइज 3.11 जीबी है। इस अपडेट का साइज बड़ा है इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि इस अपडेट को डाउनलोड तभी करें जब आपके पास एक मजबूत वाईफाई कनेक्शन हो। इसके अलावा इस अपडेट को डाउनलोड करते वक्त आप अपने फोन की बैटरी का भी ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें:- 12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावनायह भी पढ़ें:- 12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावना

अगर आप इस अपडेट को चार्जिंग के दौरान ही इंस्टॉल करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। रियलमी 6 को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किा गया था। आइए आपको इस फोन के बारे में कुछ खास स्पेसिफिकेशंस बताते हैं। इस फोन को कंपनी ने Comet White और Comet Blue कलर में लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। इसमें MediaTek Helio G90T processor दिया हुआ है।

4 कैमरों का सेटअप

इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 4 कैमरों का सेटअप दिया हुआ है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के साथ और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शोट्स के साथ दिया गया है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है।

इस फोन में कंपनी ने एक 4,300 एमएएच की बैटरी भी दी हुई है। Realme 6 का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस फोन को भी फ्लिपकार्ट और realme.com के जरिए बेचा जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme 6 was launched in India a few days ago. Now updates have started getting in this phone. This phone has started receiving OTA updates. In this model of Reality, the mobile version number that came with this latest update is RMX2001_11.B.27.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X