Realme 6 सीरीज़ को लेकर मिली ये अहम जानकारी, जल्ग होगा लॉन्च

|

साल 2018 में ओप्पो की सबब्रांड रियलमी कंपनी की शुरूआत हुई थी। कंपनी ने कुछ ही समय में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। रियलमी के स्मार्टफोन्स को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। ऐसे में कंपनी की भी कोशिश रहती है कि वो अपने स्मार्टफोन को और इनोवेटिव और बेहतर बनाए।

Realme 6 सीरीज़ को लेकर मिली ये अहम जानकारी, जल्ग होगा लॉन्च

इसी कड़ी में कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपनी अपकमिंग सीरीज रियलमी 6 पर काम कर रही है। लगातार इस सीरीज को लेकर कई खबरें और लीक्स भी सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में Realme के इन दोनों फोन को अब वाई-फाई एलायंस का सर्टिफिकेशन मिला है।

5G नेटवर्क को करेगी सपोर्ट

गौरतलब है कि और Realme 6 Pro का मॉडल नंबर RMX2061 रखा गया है। फिलहाल, इस सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी तो शेयर नहीं की गई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि रियलमी 6 में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि रियलमी 6 प्रो एंड्रॉयड 10 पर ऑपरेट होगा।

यह भी पढ़ें:- Flipkart Mobiles Bonanza Sale 2020: 60% डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्सयह भी पढ़ें:- Flipkart Mobiles Bonanza Sale 2020: 60% डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

Realme 6 की Wi-Fi Alliance लिस्टिंग से मॉडल नंबर के अलावा ये भी पता चलता है कि रियलमी 6 सीरीज 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेगी। इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन्स में MT6785T हार्डवेयर वर्ज़न होने का जिक्र भी हुआ है। जैसा हमने आपको पहले बताया कि रियलमी 6 में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, लिस्टिंग कहती है कि इसका मॉडल नंबर MT6785T है। बता दें कि ये प्रोसेसर खास गेम लवर्स के लिए बीते साल जुलाई में डेवलेप किया गया है। यह ARM Cortex-A76 और Cortex-A55 CPU कोर्स के साथ आता है। वहीं, ग्राफिक्स की ज़िम्मेदारी Mali-G76 3EEMC4 GPU पर है।

Realme 6 के बारे में जानिए

अगर रियलमी 6 सीरीज के रियलमी 6 डिवाइस की बात करें तो इसमें 4,300 एमएएच हो सकती है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या नहीं, इसके बारे अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। रियलमी 6 का डाइमेंशन 162.1 x 74.8 x 9.6 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम हो सकता है। वहीं, फोन ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें:- Nokia ने Jio से ली सीख, लॉन्च होगा एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला फीचर फोनयह भी पढ़ें:- Nokia ने Jio से ली सीख, लॉन्च होगा एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला फीचर फोन

रियलमी 5 प्रो को सक्सेसर रियलमी 6 प्रो, रियलमी 6 के मुकाबले ज़्यादा पावरफुल होगा। वाई-फाई एलायंस की साइट पर लिस्ट हुए Realme 6 Pro का मॉडल नंबर RMX2061 है। बता दें कि ये स्मार्टफोन डुअल-बैंड Wi-Fi a/b/g/n//ac स्टेंडर्ड के साथ लिस्ट किया गया है। डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में नॉच नहीं होगी और इनमें होल-पंच डिज़ाइन दिया जा सकता है। इसके अलावा प्रो वेरियंट एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा। इसमें ColorOS स्किन के साथ Realme UI का कॉम्बिनेशन होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reality company has been working on its upcoming series Realme 6 for the last few months. Many news and leaks are also coming out about this series continuously. Recently, both these phones of Realme have now got Wi-Fi Alliance certification.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X