रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन, कीमत 12,999 रुपये

By Gizbot Bureau
|

रियलमी ने शुक्रवार को अपना नया 6 सीरीज सदस्य रियलमी 6आई भारत में लॉन्च किया। इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। कम्पनी अपने बयान में कहा है कि इस स्मार्टफोन के 6जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है और इसका सेल 31 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगा। इस डिवाइस में 6.5 इंच 90एचजेड अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले लगा है और इसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड है। साथ ही इसमें 120एचजेड का सैम्पलिंग रेट है।

 
रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन, कीमत 12,999 रुपये

इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर लगा है और इसमें 6जीबी तक रैम तथा 64जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। फोन कैमरा के मामले में उन्नत है। इसमें 48एमपी प्राइमरी कैमरा है जबकि बैक में 8एमपी 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक माइक्रो लेंस तथा एक पोट्रेट लेंस लगा है।

 

फ्रंट में इस फोन में 16एमपी सेल्फी कैमरा है, जिसमें मल्टीपल फंक्शन दिए गए हैं। इनमें एआई ब्यूटी मोड और पोटरेट मोड भी शामिल हैं। फोन में 4300एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फ्लैश चार्जर तकनीकी को सपोर्ट करता है।

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन, कीमत 12,999 रुपये

रियलमी 6i में दिए गए फीचर्स पर एक नज़र

• 6 GB RAM | 64 GB ROM | एक्‍पेंडेबल Upto 256 GB
• 16.51 cm (6.5 inch) फुल HD+ स्‍क्रीन
• 48MP + 8MP + 2MP + 2MP | 16MP फ्रंट कैमरा
• 4300 mAh बैटरी
• MediaTek Helio G90T प्रोसेसर
• कीमत- 14,999 ₹

 
Best Mobiles in India

English summary
As promised, Realme has announced the launch of a new affordable smartphone in India. Well, the talk is about the Realme 6i. This smartphone is a rebranded version of the Realme 6s that went official in Europe earlier this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X