Realme 7i: कैमरा, बैटरी, कीमत समेत सभी फीचर्स की जानकारी

|

Realme कंपनी ने अपनी realme 7 सीरीज के तीसरे हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन realme 7i है और इसका काफी लंबे वक्त से इंतज़ार हो रहा था। बता दें कि कंपनी इससे पहले realme 7 और realme 7 pro को टेक मार्केट में पेश कर चुकी है। इस फ़ोन क्या क्या ख़ास है, चलिए जानते हैं।

Realme 7i कीमत और उपलब्धता

Realme 7i कीमत और उपलब्धता

Realme 7i की भारत में 11,999 रुपये कीमत रखी गई है। ये कीमत फोन के 4 gb ram और 64 gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की होगी। वहीं, इसके 4 gb ram और 128 gb स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। ये फोन फ्यूज़न ग्रीन और फ्यूज़न ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

आप लेटेस्ट फोन को 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्realme.com से खरीद सकेंगे। Realme 7i को भारत से पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। जहां इसकी कीमत IDR 3,199,000 यानि 15,800 रुपए है। ये कीमत फोन के 8 gb ram और 128 gb स्टोरेज वेरिएंट की है।

Realme 7i specifications

Realme 7i specifications

डुअल-सिम रियलमी 7आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर ऑपरेट होता है। इसकी 6.5 इंच की एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन की स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।realme 7i ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से पॉवर्ड है।

Realme 7i का कैमरा सेटअप

Realme 7i का कैमरा सेटअप

अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी 7आई क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। इसके रियर पैनल पर कैमरे एक वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में L शेप में मौज़ूद हैं। यहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मौजूद है। ये सेल्फी कैमरा फोन के फ्रंट में दिए गए होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।

इस फोन का कनेक्टिविटी फीचर्स

इस फोन का कनेक्टिविटी फीचर्स

Realme 7i की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल-बैंड वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर सेंसर और मैगनेटिक इंडक्शन सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के रियर पैनल पर ही एक फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Realme के लेटेस्ट फ़ोन realme 7i में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has launched the third handset of its realme 7 series in India. This phone is realme 7i and it has been waiting for a long time. Let us know that the company has previously introduced realme 7 and realme 7 pro in the tech market. What is special about this phone, let's know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X