Realme 8 और Realme 8 Pro आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और पढ़ें संभावित फीचर्स

|

Realme 8 Series को आज लॉन्च किया जाना है। आपको बता दें कि कल OnePlus 9 Series की लॉन्चिंग हुई है और आज Realme 8 Series को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की लॉन्चिंग आज शाम 7.30 बजे से एक वर्चुअल इवेंट के जरिए होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाना है। पहले स्मार्टफोन का नाम Realme 8 है और दूसरे स्मार्टफोन का नाम Realme 8 Pro है।

Realme 8 और Realme 8 Pro आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और पढ़ें संभावित फीचर्स

Image Credit: Twitter, Realme

इन दोनों फोन को Realme India Site और Flipkart पर प्री-ऑर्डर बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी गई है। यह प्री-बकिंग 15 मार्च से 22 मार्च तक चली थी। हम इस फोन के लॉन्चिंग का वीडियो अटैच कर रहे हैं। आप हमारे इस आर्टिकल के जरिए ही इस लॉन्च इवेंट को देख पाएंगे।

बता दें कि इस फोन के दो वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की बातें की जा रही है। इसमें Realme 8 और Realme 8 Pro शामिल है। Realme 8 Pro के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन को 4जी और 5जी दोनों कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन सीरीज के बारे में मिली जानकारी के बारे में आपको बताते हैं।

Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Realme Camera Innovation Event 2021 में इस फोन के प्रो मॉडल के कैमरा और डिजाइन के बारे में कुछ बातें कंफर्म हो गई थी। इस फोन के पिछले हिस्से में एक कॉड कैमरा सेटअप होगा, जो एक एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस बार 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के लिए कंपनी ने Samsung के लेटेस्ट HM2 sensor का इस्तेमाल किया है। जबकि Realme 7 Pro में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी बैक कैमरा का इस्तेमाल किया था।

Realme 8 Pro के मेन लेंस में 9 इन 1 पिक्सल बाइनिंग और ISOCELL Plus Technology का इस्तेमाल किया गया है। यह एक tilt-shift और time-lapse video के साथ आएगा। इस हैंडसेट का कैमरा शेप, एंगल, पोजिशन और बुके के साइज इफेक्ट को एडजस्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा इस फोन के बाकी कैमरा Neon Portrait, Dynamic Bokeh Portrait, and AI Colour Portrait modes और 4K video recording at 120 fps समेत कई फीचर्स के साथ आते हैं।

Realme 8 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन में Snapdragon 730G को शामिल कर सकती है। इसके अलावा इस फोन में के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Redmi 8 की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

इस फोन के बारे में जानकारी मिल रही है कि इस फोन को 6.4 इंच के Super AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Helio G95 processor के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में कॉड कैमरा सेटअप देने की बात कही जा रही है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ-साथ इस फोन मेें 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 30 वॉट के फास्ट Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है

Best Mobiles in India

English summary
Realme 8 Series is to be launched today. Let us tell you that OnePlus 9 Series has been launched yesterday and today Realme 8 Series is being launched. This phone will be launched from 7.30 pm today through a virtual event. Two smartphones are to be launched in this series. The name of the first smartphone is Realme 8 and the name of the second smartphone is Realme 8 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X