Realme C1 (2019) ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, अब कभी-भी कहीं-भी खरीदें

|

Realme... नाम तो सुना ही होगा...। इस कंपनी ने महज एक साल में अपनी एक पुख्ता पहचान बना ली है। हालांकि इस कंपनी ने ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर अपनी शुरुआत की थी लेकिन अब इस कंपनी को अपनी पहचान के लिए ओप्पो के सहारे की कोई जरूरत नहीं है। इसका कारण इस कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन है।

Realme C1 (2019) ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, अब कभी-भी कहीं-भी खरीदें

इस कंपनी ने Realme C1,Realme 2, Realme 2 Pro, Realme U1 और सफलतम स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है। इन सभी स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद इस बार कंपनी ने Realme C1 (2019) को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme C1 का ही एक अपग्रेड वर्जन है। आइए इस फोन के बारे में एक ताजा ख़बर हम आपको बताते हैं।

Realme C1 (2019) को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन रियलमी सी1 का ही एक अपग्रेड वर्जन है। रियलमी सी1 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। उस वक्त इस फोन को 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 6,999 रुपए थी। इस बार रियलमी कंपनी ने अपने उसी पुराने स्मार्टफोन को नए रैम और रोम वेरिएंट के रूप में पेश किया है।

Realme C1 (2019) की ओपन बिक्री शुरू

Realme C1 (2019) लॉन्च होने के बाद कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं और फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाएं हैं, तो यह ख़बर आपके काम की है। अब कंपनी ने इस फोन को ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। अब यूजर्स जब चाहे इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Entertainment Ka Boss: Realme C1 (2019) की ओपन सेल यह भी पढ़ें:- Entertainment Ka Boss: Realme C1 (2019) की ओपन सेल

इस नए वर्जन को कंपनी ने नए रैम और स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया है। Realme C1 (2019) के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,499 रुपए है। इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप एक्सिस बैंक के कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 600 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के साथ यूजर्स को 99 रुपए में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें प्लास्टिक बॉडी और बड़ी डिस्प्ले दी है। फोन में 6.2-inch LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1520 x 720 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें Snapdragon 450 SoC के साथ Adreno 506 GPU है। कैमरा की बात करें तो Realme C1 (2019) में 13+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Realme C1 (2019) में WiFi, Bluetooth, GPS दिया गया है। फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
After the launch of Realme C1 (2019), several times made available in the flash cell. If you want to buy this phone and can not buy it in the flash cell, then this news is of your work. Now the company has made this phone available for the open cell. Now users can buy this phone from Flipkart whenever they want.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X