Realme C2: अब 8000 ऑफलाइन स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध

|

Realme कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन को अब ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। Realme कंपनी ने इसी साल Realme C2 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को अब तक यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या फ्लैश सेल के जरिए ही खरीद पा रहे थे लेकिन अब यूज़र्स इस स्मार्टफोन को कभी भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है।

Realme C2: अब 8000 ऑफलाइन स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध

इस स्मार्टफोन को कंपनी देशभर के 8000 ऑफलाइन स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। यूज़र्स 15 जून यानि कि आज से इस स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के जरिए कम कीमत में अधिक फीचर्स देने का काम किया है।

इस फोन का दो वेरिएंट उपलब्ध है। इसका पहला वेरिएंट 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें:- अब ड्राइवर के बिना चलेगी Uber की गाड़ियां, Volvo के साथ की पार्टनरशिपयह भी पढ़ें:- अब ड्राइवर के बिना चलेगी Uber की गाड़ियां, Volvo के साथ की पार्टनरशिप

Realme C2 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे Smudge Free Design के साथ लॉन्च किया है। जो डायमंड कट डिजाइन को पेश करता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में लैजर कट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में तीन लेयर पेंटिंग, Shining Pearl Particle, Complex Reflection effects मिलता है।

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 (15.5cm) Drewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। जो HD Resolution के साथ आती है। स्क्रीन का रेशियो 19.5:9 है। जो पतली बेजल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 8 कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12nm 2.0 Ghz के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लोट के साथ डुअल VolTE दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Mi LED Smart Bulb: अब ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्धयह भी पढ़ें:- Mi LED Smart Bulb: अब ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मैगापिक्सल के साथ मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C2 स्मार्टफोन में Color OS 6.0 के साथ एंड्रायड 9.0 दिया गया है। इसी के साथ फोन में Al फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 480पी स्लो मोशन फीचर को पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company launched Realme C2 this year. Users were able to buy this smartphone through the company's website or flash cell so far, but now users will be able to buy this smartphone anytime. The company has made this smartphone available in the open sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X