Realme C2: 12 बजे से आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध

|

अगर आप कम दाम में ज्यादा से ज्यादा और एक अच्छा लो बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास आज एक अच्छा मौका है। आज रियलमी कंपनी अपने एक कम बजट वाले बढ़िया स्मार्टफोन को फ्लैश सेल में उपलब्ध करवा रही है। इस फोन का नाम Realme C2 है। इस स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको पहले भी कई बार बताया है।

Realme C2: 12 बजे से आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध

इस स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर की जाएगाी। अगर आप आज इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 12 बजे से पहले ही स्मार्टफोन के लिए जरूरी सभी डीटेल्स को भरकर तैयार रखें और जैसे ही Buy Now का ऑप्शन दिखें उसपर क्लिक करदें। अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस फोन के 3 जीबी वेरिएंट को आप 889 रुपए की शुरुआती नो कोस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी वेरिएंट को आप सिर्फ 667 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन का दो वेरिएंट उपलब्ध है। इसका पहला वेरिएंट 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें:- इको, इको डॉट, इको प्लस, एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे सेट करें अलेक्सा?यह भी पढ़ें:- इको, इको डॉट, इको प्लस, एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे सेट करें अलेक्सा?

Realme C2 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे Smudge Free Design के साथ लॉन्च किया है। जो डायमंड कट डिजाइन को पेश करता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में लैजर कट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में तीन लेयर पेंटिंग, Shining Pearl Particle, Complex Reflection effects मिलता है।

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 (15.5cm) Drewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। जो HD Resolution के साथ आती है। स्क्रीन का रेशियो 19.5:9 है। जो पतली बेजल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 8 कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12nm 2.0 Ghz के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लोट के साथ डुअल VolTE दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मैगापिक्सल के साथ मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C2 स्मार्टफोन में Color OS 6.0 के साथ एंड्रायड 9.0 दिया गया है। इसी के साथ फोन में Al फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 480पी स्लो मोशन फीचर को पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sales of Realme C2 will be done at the online store at Flipkart and Realm from 12 noon today. If you want to buy this phone today, before 12 o'clock, keep all the details needed for the smartphone and keep it ready and click on the Buy Now option as soon as you see it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X